Crime News: बैतूल पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस गिरोह में जीजा साले मिलकर व्यापारियों से ठगी किया करते थे. इस गिरोह ने बैतूल के एक व्यापारी से 5 लाख की ऑनलाइन ठगी की थी.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: बैतूल पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस गिरोह में जीजा साले मिलकर व्यापारियों से ठगी किया करते थे. इस गिरोह ने बैतूल के एक व्यापारी से 5 लाख की ऑनलाइन ठगी की थी. इसकी शिकायत के बाद बैतूल पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जीजा साले सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
दरअसल, बैतूल के एक हार्डवेयर व्यवसायी को जिप्सम बोर्ड के कम दामों में सप्लाई का ऑर्डर गुजरात की एक फॉर्म को दिया था. इसके एवज में ठगों ने बैतूल के व्यवसायी से ऑनलाइन 4 लाख 78 हज़ार अपने हाथों में डलवा लिए और जब माल की डिलीवरी देने की बात आई तो ठगो ने आनाकानी करना शुरू कर दिया. व्यवसाय से बात करना बंद कर दिया, जैसे ही व्यवसायी को ठगी की भनक लगी वैसे ही व्यापारी ने बैतूल के साइबर सेल से मदद मांगी, जिसके बाद ठगों के बैंक खाते पुलिस ने फ्रिज करवा दिया.
राजस्थान और गुजरात कनेक्शन
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो राजस्थान और गुजरात के जीजा, साले मिलकर इस ठगी की वारदात को एक अन्य आरोपी की मदद से अंजाम दे रहे थे. जिन्हें बैतूल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार जीजा साले सहित एक अन्य आरोपी व्यापारियों को कम दाम पर सामान देने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया करते थे. फिलहाल पुलिस ने ठगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह से बड़े खुलासे हो सकते हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!