Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Live: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में अब तक 35 प्रतिशत मतदान, वोटर्स में दिख रहा उत्साह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2641063

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Live: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में अब तक 35 प्रतिशत मतदान, वोटर्स में दिख रहा उत्साह

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Live Updates: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें लाइव ब्लॉग.

 

 Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Live: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में अब तक 35 प्रतिशत मतदान, वोटर्स में दिख रहा उत्साह
LIVE Blog

CG Civic Elections 2025 Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में वोट डाले जाएंगे. महापौर, अध्यक्ष और पार्षद के लिए एक साथ वोटिंग होगी. इसके लिए मतदान केंद्रों पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें लाइव ब्लॉग.

11 February 2025
13:20 PM

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: जशपुर में  12 बजे तक 34.29% मतदान

1. जशपुर नगर - 26.30 प्रतिशत

2. कुनकुरी - 29.30 प्रतिशत

3. बगीचा - 39.83 प्रतिशत

4. पत्थलगांव - 35.20 प्रतिशत

5. कोतबा - 63 प्रतिशत

13:02 PM

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: पूरे राज्य में दोपहर 12 बजे तक की मतदान की स्थिति
Male - 35.1
Female-32.48
Other 7.7
​Total 35%

12:55 PM

Chhattisgarh Nikay Chunav:  सरोज पांडेय ने किया मतदान
​भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने किया मतदान, दुर्ग के रायपुर नाका स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर किया मतदान, प्रदेश के सभी 10 निकायों में भाजपा की जीत का किया दावा, मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.

12:54 PM
जशपुर जिला वोटिंग 
 
जशपुर जिले में दोपहर 12 बजे तक 34.29 प्रतिशत मतदान हुआ है. 
जशपुर नगर - 26.30 प्रतिशत 
कुनकुरी - 29.30 प्रतिशत 
बगीचा - 39.83 प्रतिशत 
पत्थलगांव - 35.20 प्रतिशत 
कोतबा - 63 प्रतिशत
12:12 PM

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया 
​पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा की तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया. सत्यनारायण शर्मा उनके बेटे पंकज शर्मा और पोता मानस शर्मा ने वार्ड नंबर 32 में वोट डाला.

12:07 PM

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Live: पेंड्रा में EVM में आई खराबी
​मतदान केंद्र क्रमांक 1 में बीते 1 घंटे से मतदान बंद, वोटिंग मशीन में आई खराबी, सुबह से दूसरी बार मशीन बिगड़ी, बीते 1 घंटे से नहीं बदली जा सकी है मतदान केंद्र की EVM. कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया मतदान प्रभावित करने का आरोप, मतदान केंद्र के बाहर मौजूद है मतदाताओं की भीड़.

 

 

 

11:39 AM

Chhattisgarh Nikay Chunavपूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने डाला वोट 

छत्तीसगढ़ में सभी सीनियर नेता भी वोटिंग करने पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अपने गृहनगर अंबिकापुर में वोटिंग की है. वोटिंग के बाद कहा कि अधिकांश निकायों में कांग्रेस प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। भाजपा ने काम नहीं करने का दुष्प्रचार किया। 

11:39 AM

बलरामपुर नगर पालिका में 23.57 
नगर पालिका रामानुजगंज में 14.25 
नगर पंचायत राजपुर में 18.14 
नगर पंचायत कुशमी में 16.43 
नगर पंचायत वाड्रफनगर में 18.47 
कुल मतदान 17.32 वोटिंग बलरामपुर जिले में हो चुकी है. 

10:42 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: मतदाता की हुई मौत
धमतरी मतदान के लिये पहुंचा मतदाता की हुई मौत. नगर पंचायत नगरी वार्ड क्रमांक 12 में वोट डालने पहुंचा था मतदाता. अचानक हुआ बेहोश. नगरी सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित. मृतक का नाम कुंजबिहारी पुरानी बस्ती नगर पंचायत नगरी का था निवासी.

 

 

10:30 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: महापौर प्रत्याशी जानकी काटजु ने किया मतदान
​नगरीय निकाय चुनाव में मतदान जारी है और रायगढ़ से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जानकी काटजु ने भी मतदान कर लिया है. घर से पूजा पाठ कर और पूर्वजों का आशीर्वाद लेकर मतदान करने पहुंची है.

10:00 AM

CG Civic Elections 2025: मतदताओं में उत्साह
​नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदताओं में उत्साह. सुबह से बूथों मे लगी लंबी लाइन. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए. विकास के मुद्दों को लेकर मतदाता बूथों तक पहुंच रहे.

09:45 AM

CG Civic Elections 2025:  बेमेतरा जिले में मतदान केंद्र 
​बेमेतरा जिले के 01 नगर पालिका परिषद व 9 नगर पंचायतों के लिए 171 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें बेमेतरा नगर पालिका के 36 मतदान केंद्र शामिल हैं, जबकि 09 नगर पंचायतों में प्रत्येक के लिए 15-15 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं. कुल 75,106 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 38,506 महिला मतदाता और 36,577 पुरुष मतदाता शामिल हैं. गौरतलब है कि इस चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है.

09:19 AM

CG Nikay Chunav 2025:  बूथों पर लंबी कतारें 
​राजनादगांव नगर निगम चुनाव को लेकर सुबह आठ बजे से मतदान की शुरुआत हो गई. राजनादगांव सुबह से ही मातदाताओ की बूथों पर लंबी कतारें देखने मिल रही है. महापौर पद के लिए सीधा मुकाबला कॉन्ग्रेस और भाजपा के बीच है भाजपा से मधुसूदन यादव और कांग्रेस से निखिल द्विवेदी चुनाव मैदान में है. राजनादगांव नगर निगम महापौर पद के लिए भाजपा कांग्रेस,बसपा,आप पार्टी और निर्दलीय 11 उम्मीदवार मैदान में.

09:15 AM

CG Nikay Chunav 2025: सूरजपुर में कड़े इंतजाम
​सूरजपुर में नगरीय चुनाव को लेकर आज मतदान शुरू हो गया है. शांतिपूर्ण और सुरक्षित चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने पुख्ता तैयारी की है. सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं. सूरजपुर जिले में कुल चार नगर पंचायत और एक नगर पालिका के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 47,319 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 23,715 महिला मतदाता और 23,603 पुरुष मतदाता शामिल हैं.

08:40 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: भाठागांव मतदान केंद्र में मशीन खराब
​रायपुर भाठागांव मतदान केंद्र में कई बूथों की मशीन खराब. मशीन खराब होने से मतदान रुका. भाठागांव मतदान केंद्र में बनाए गए हैं 14 बूथ. 14 बूथों में आधा दर्जन से अधिक बूथों की मशीन हुई खराब.

08:06 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: वोटिंग शुरू
​छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जा रहे हैं. 

08:05 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Live: मतदाताओं की लगी लंबी कतारें
​नारायणपुर नगर पालिका के 15 वार्डो के पार्षदों और अध्यक्ष के लिए मतदान. सुबह से मतदाताओं की लगी लंबी कतारें. 8 बजे से 5 बजे तक होगा मतदान.

07:30 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: जगदलपुर नगर निगम में 124 मतदान केंद्र
​जगदलपुर नगर निगम में 124 मतदान केंद्रों में 1 लाख 436 मतदाता करेंगे मतदान.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव दंतेश्वरी महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र में डालेंगे वोट. किरण देव 8 बजे सपरिवार पहुंचेंगे मतदान केंद्र में.

07:03 AM

Chhattisgarh nikay chunav 2025 live: दुर्ग जिले में बनाए गए 397 बूथ
​दुर्ग शहर के महापौर सहित 60 वार्ड और जिले के अहिवारा धमधा पाटन अमलेश्वर कुम्हारी उतई सहित जिले के 6 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में आज होगा. अध्यक्ष और वार्डों के पार्षद के लिए चुनाव, दुर्ग में दो महापौर प्रत्याशी सहित बाकी निकायों में 24 अध्यक्ष के प्रत्याशी मैदान में. 165 वार्डो के लिए 540 प्रत्याशी मैदान में, जिले में बनाए गए 397 बूथ. 8 बजे से शुरू होगा मतदान.

07:02 AM

Chhattisgarh Nikay chunav 2025 live: रायपुर नगर निगम में 1095 मतदान केंद्र
​रायपुर नगर निगम में 1095 और पूरे जिले में कुल 1290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रायपुर में बीजेपी से मीनल चौबे और कांग्रेस से दीप्ति दुबे महापौर प्रत्याशी. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग. 15 फरवरी होगी मतगणना.

06:06 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: मतदान समय
​छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

06:04 AM

CG Nikay Chunav 2025: नगरीय निकाय के लिए आज होगा मतदान
​छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में वोट डाले जाएंगे. महापौर, अध्यक्ष और पार्षद के लिए एक साथ वोटिंग होगी. इसके लिए मतदान केंद्रों पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.

Trending news