जबलपुर में बड़ा हादसा, नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर ट्रक-ट्रैवलर की टक्कर में 7 की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2641422

जबलपुर में बड़ा हादसा, नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर ट्रक-ट्रैवलर की टक्कर में 7 की मौत

MP News: जबलपुर में नागपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग अभी भी ट्रेवलर में फंसे हुए हैं. पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

जबलपुर में बड़ा हादसा, नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर ट्रक-ट्रैवलर की टक्कर में 7 की मौत

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर आई है. यहां नागपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मार दी, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि ट्रैवलर में कई लोग फंसे हुए हैं. पुलिस ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव कार्य कर रही है. ये सभी लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: MP के बेटे देव कुमार मीणा बने नेशनल हीरो! पोल वॉल्ट में बनाया रिकॉर्ड, जीता गोल्ड मेडल

महाकुंभ से लौटते वक्त हुआ हादसा
दरअसल, कुंभ से लौटते समय यह दुखद हादसा हुआ. जहां शहर से 50 किलोमीटर दूर जबलपुर से प्रयागराज जा रही नेशनल हाईवे 30 पर एक ट्रैवलर (मिनी बस) को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए और घटना में सात लोगों की जान चली गई.  जबकि कई लोग ट्रैवलर में फंसे हुए हैं, जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. इस हादसे से इलाके में गहरी चिंता और दुख का माहौल है.

पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल हादसे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: CM मोहन के सीनियर मंत्री का X अकाउंट हैक, बना दिया कांग्रेस, अश्लील कमेंट किया पोस्ट

आंध्रप्रदेश के रहने वाले थे मृतक
इस हादसे के बारे में एसडीओपी पारुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, "यह घटना सुबह करीब 9 बजे के आस-पास हुई थी. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का नंबर आंध्र प्रदेश का है और इसमें सवार सभी लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस गाड़ी के ठीक पीछे एक और गाड़ी थी, जो टकराई, लेकिन उसकी एयरबैग खुलने के कारण उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए. हालांकि कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सिहोरा के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है."

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news