जाम में फंसे सांसद महोदय को आया गुस्सा, थाने में TI को जमकर लताड़ा, कहा- VIP को 1 घंटा रोकोगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2640958

जाम में फंसे सांसद महोदय को आया गुस्सा, थाने में TI को जमकर लताड़ा, कहा- VIP को 1 घंटा रोकोगे

chhattisgarh news-कांकेर में बीजेपी सांसद भोजराज नाम ट्रैफिक जाम में एक घंटे तक फंसने पर नाराज हो गए. सांसद नाम ने थाना प्रभारी को जमकर लताड़ लगाई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. 

 

जाम में फंसे सांसद महोदय को आया गुस्सा, थाने में TI को जमकर लताड़ा, कहा- VIP को 1 घंटा रोकोगे

cg news-छत्तीसगढ़ के कांकेर में बीजेपी सांसद एक घंटे तक जाम में फंसने से नाराज बीजेपी सांसद भोजराज नाम थाना प्रभारी पर भड़क गए. उन्होंने पहले सड़क पर फिर टीआई में लताड़ लगाई. मामले का वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसद टीआई को गुस्से में लताड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

गाड़ियों की चेकिंग की वजह से जाम लग गया था, जिसमें सांसद भोजराज नाग की गाड़ी फंस गई थी. 

सड़क पर टीआई को डांटा
घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें सांसद भोजराज नाम कहते हुए दिख रहे हैं कि इस प्रकार का नाटक करोगे. तमाशा बनाकर रखे हो. बदतमीज कही के, पैसा वसूली में लगे हुए हो. एक घंटा से VIP आदमी को रोकोगे, ऐसी टीआई गिरी करोगे. SP से तुम्हारी शिकायत करूंगा। तुम्हारी बहुत शिकायत है वसूलीबाजी की...चलो थाने.

एक घंटे तक जाम में फंसे रहे
दरअसल, रविवार की रात 10 बजे माइंस से आ रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. जिस वजह से भानुप्रतापपुर में जाम लग गया था. किसी कार्यक्रम से लौट रहे सांसद भोजराज नाग की गाड़ी भी जाम में फंस गई।.उन्होंने भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख को मौके पर आने कहा. टीआई को भी मौके पर पहुंचने में समय लग गया. नाराज सांसद ने मौके पर टीआई की क्लास लगा लगा दी.

थाने में शिकायत दर्ज कराई
टीआई के मौके पर पहुंचने पर नाराज सांसद ने मौके पर ही टीआई की क्लास लगा दी. सांसद ने कहा कि वीआईपी गाड़ी को 1 घंटे से खड़े कर मजाकर बना दिए हो. माइंस की गाड़ियों को रोककर वसूली करते हो. इसके बाद सांसद ने एसपी से शिकायत की बात कहते हुए उन्हीं के थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. वहीं एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सांसद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल के सामने भी थाना प्रभारी को सुनाते हुए दिख रहे हैं. 

पुलिस का कहना 
पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि माइंस से आने वाली गाड़ियां नो एंट्री में आ रही थी, जिन्हें रोककर व्यव्सथा बनाने का प्रयास किया जा रहा था. लापरवाही की वजह से मौके पर जाम लग गया. जिसमें सांसद भी फंस गए, उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही थी. लंबा जाम होने की वजह से ज्यादा समय लग गया. 

सुरक्षा में हुई चूक 
वहीं इस मामले पर सांसद भोजराज नाम ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मैं कांकेर की ओर जा रहा था. इस दौरान भानप्रतापपुर में लगे जाम में फंस जाने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा. सुरक्षा की दृष्टि से ये पुलिस विभाग की बड़ी चूक है. मुझे Z+ सुरक्षा दी गई है, पहले से गुजरने की जानकारी दी थी. बावजूद रास्ते को क्लियर नहीं करवाया गया. 

यह भी पढ़े-गजब हो गया साहब!, नसबंदी के बाद भी महिला की हुई प्रेग्नेंट, अस्पताल पहुंचने पर पता चला, डॉक्टर भी हुए हैरान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news