CM मोहन के सीनियर मंत्री का X अकाउंट हैक, आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट, खुद दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2641307

CM मोहन के सीनियर मंत्री का X अकाउंट हैक, आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट, खुद दी जानकारी

MP News: कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है जिस पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट की गई. मंत्री ने भोपाल साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

 

CM मोहन के सीनियर मंत्री का X अकाउंट हैक, आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट, खुद दी जानकारी

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का एक्स अकाउंट हैक हो गया है. हैकर्स ने उनके अकाउंट पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है. मंत्री ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है और जनता से सतर्क रहने की अपील की है. मंत्री ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मेरे ट्विटर अकाउंट से आने वाले किसी भी फोटो या वीडियो पर क्लिक न करें.

यह भी पढ़ें: शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, CM मोहन यादव से मिले, कहा- पूरा MP...

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का X अकाउंट हैक

बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का X अकाउंट हैक होने के बाद उनके ट्विटर अकाउंट से आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की गई. मंत्री ने इस मामले की शिकायत भोपाल साइबर सेल में दर्ज करवाई और जनता से अपील की कि उनके अकाउंट से भेजे गए किसी भी फोटो या वीडियो पर क्लिक न करें. मामले की जांच अभी जारी है.

हैकर्स ने अपलोड की आपत्तिजनक सामग्री

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के ट्विटर हैंडल पर हैकर्स ने लिखा है कि'भारतीय कांग्रेस को घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके अपना आधिकारिक डिजिटल टोकन लॉन्च करेगी, जिससे देश की डिजिटल क्रांति में एक नया अध्याय जुड़ेगा.'हालांकि मंत्री ने स्पष्ट किया है कि इस पोस्ट का उनसे कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें: MP में बढ़ा तापमान, ठंड का जोर कम, 12 से 14 फरवरी तक हो सकती है बूंदाबांदी

मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता से किया अनुरोध
उधर, मंत्री प्रहलाद पटेल ने लिखा कि, 'दोस्तों, मेरा X (ट्विटर) अकाउंट हैक कर लिया गया है। इससे कुछ आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया गया था, जो मेरी ओर से नहीं है. आप सभी से अनुरोध है कि मेरे अकाउंट से आने वाले किसी भी लिंक, फोटो या वीडियो पर क्लिक न करें. साइबर सेल भोपाल में इसकी शिकायत कर दी गई है. असुविधा के लिए खेद है.'

fallback

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news