MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सॉल्वर का भंडाफोड़ हुआ है. जहां एक सिक्योरिटी गॉर्ड एक युवक से SSC GD का एग्जाम पास कराने के लिए 50,000 रुपये लिया था. गार्ड आधार कार्ड पर फोटो बदलकर दूसरे की जगह एग्जाम देने गया था. लेकिन समय रहते एग्जामिनर ने उसे पकड़ लिया.
Trending Photos
Bhopal SSC GD Constable Exam: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दूसरे की जगह पेपर दे रहा सॉल्वर पकड़ाया है. राधारमण कॉलेज में एक युवक दूसरे की जगह एसएससी जीडी का एग्जाम देने गया था. आरोपी युवक आधार कार्ड पर फोटो चेंज करके एग्जाम देने गया था. हालांकि, एग्जामिनर ने उसे परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले ही पकड़ लिया. आरोपी युवक एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है. उसने एसएससी जीडी की परीक्षा पास कराने के लिए 50 रुपये लिए थे.
ऐसे पकड़ाया सॉल्वर
दरअसल, शुक्रवार को एसएससी जीडी का का एग्जाम था. मुरैना के रहने वाले 21 वर्षीय मनोज कुमार का सेंटर राजधानी भोपाल के रातीबड़ में स्थित राधारमण कॉलेज में आया था. एसएससी जीडी उम्मीदवार अपनी जगह पर एग्जाम देने के लिए मंडला निवासी सॉल्वर सुनील ठाकुर को भेजा था. परीक्षा सेंटर पर प्रवेश चेकिंग के दौरान एग्जामिनर को शक हुआ. इसके बाद उससे बारीकी से पूछताछ की गई. जिसमें उसने कबूल किया कि वह दूसरे की जगह एग्जाम देने आया है. इसके बाद सॉल्वर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी तत्काल हो गई. वहीं, शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने उसके रिमांड की मांग नहीं की है.
सॉल्वर ने लिया था 50,000
पुलिस द्वार बारीकी से पूछताछ में सॉल्वर सुनील ठाकुर ने बताया कि मनोज और उसके बीच 2018 से परिचय था. सुनील ने बताया कि वह भी वन डे एग्जाम की तैयारी करता था. सफलता नहीं मिलने के कारण भोपाल के एक प्राइवेट कंपनी में काम करने लगा. पुराना परिचित होने के कारण मनोज ने मुझे फोन कर एग्जाम देने की बात कही. इसके बदले मुझे 50,000 रुपये देने का लालच दिया गया. मुझे पैसों की बहुत जरुरत थी. इसलिए मैं एग्जाम देने के लिए तैयार हो गया. मैनें एग्जाम देने के बाद मिलने वाली 50,000 रुपये की राशि पहले ही ले ली थी.
आधार कार्ड में फोटो एडिटिंग की
साल्वर सुनील मनोज के आधार कार्ड पर अपनी फोटो एडिट करके लगवाई थी. सुनील ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि जिस मनोज की जगह पेपर देने आया था. वह भी परीक्षा केंद्र तक उसे साथ लेकर पहुंचा था. मनोज ने पेपर देने के बाद कॉलेज के बाहर मिलने की बात कही थी. मेरा मोबाइल, पर्स बैग और अन्य सामान उसी के पास है. सुनील के पकड़ाने की भनक लगते ही मनोज वहां से फरार हो गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी मनोज की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की एक टीम मुरैना के लिए रवाना हो गई है. जल्द ही आरोपी मनोज की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!