Naxalites encounter in Bijapur: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की हाई लेवल मीटिंग के बाद आज नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला है. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बीजापुर में 31 माओवादियों को मार गिराया है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल नेशनल डिफेंस कॉलेज के 18 सैन्य और सिविल सेवा अधिकारियों के दल ने मुलाकात की. इस बैठक में भारतीय सशस्त्र बलों के साथ श्रीलंका, मोरक्को, नाइजीरिया, नेपाल और यूएई के सैन्य अधिकारी मौजूद रहें. इस दौरान छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सफाया को लेकर चर्चा हुई. वहीं, चर्चा के अगले दिन रविवार को नकस्लियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है. इस ऑपरेशन में बीजापुर में 31 नक्सली मारे गए हैं.
मीटिंग के बाद बड़ी कार्रवाई
छत्तसीगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के हाई लेवल मीटिंग के ठीक अगले दिन ही नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर में बड़ी कार्रवाई हुई है. रविवार सुबह नक्सलियों की सूचना पर DRG और STF के जवान निकले थे. इस दौरान बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में 31 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 2 जवान भी शहीद हो गए हैं. वहीं, कई जवान घायल भी हए हैं.
बता दें कि रक्षा मंत्रालय की ओर से नेशनल डिफेंस कॉलेज से 18 सैन्य और सिविल सेवा अधिकारियों का दल था, जो छत्तीसगढ़ के दौरे पर था. ये दल मुख्यमंत्री विष्णुदेव से खास मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम साय ने अधिकारियों को बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के लिए काम किया जा रहा है. वहीं, इसके अगले दिन आज नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, जवानों ने 31 नक्सलियों का किया सफाया
जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
बीजापुर में हुए नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को लेकर दुःख भी व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में 2 जवान शहीद एवं 2 जवान के घायल होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है. जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा. इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.