क्राइम ब्रांच की ID और शरीर पर पुलिस की वर्दी, रेप के आरोपी को बचाने के लिए मांगे पैसे, ऐसे धराया फर्जी SI
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2639512

क्राइम ब्रांच की ID और शरीर पर पुलिस की वर्दी, रेप के आरोपी को बचाने के लिए मांगे पैसे, ऐसे धराया फर्जी SI

mp news-सतना में पुलिस ने फर्जी एसआई को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फर्जी पुलिसवाला बनकर रेप मामले में जेल में बंद आरोपी को छुड़ाने के नाम पर परिवार से 2 लाख रुपए ले लिए थे. आरोपी के पास से वर्दी और आईडी कार्ड मिला है. 

क्राइम ब्रांच की ID और शरीर पर पुलिस की वर्दी, रेप के आरोपी को बचाने के लिए मांगे पैसे, ऐसे धराया फर्जी SI

madhya pradesh news-सतना की नागौद पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो खुद को फर्जी पुलिसवाला बताकर लोगों को ठगता था. आरोपी ने रेप मामले में आरोपी को छुड़ाने के नाम पर 2 रुपए ठग लिए थे और डेढ़ लाख रुपए लेने सुबह उसके घर पहुंचा था. इससे पहले आरोपी की मां उसे पैसे देती इसकी जानकारी पिता को लग गई. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

 

आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी और आईकार्ड बरामद किया गया है. 

 

क्या है मामला

20 जनवरी को नागौद के तुरकहा गांव निवासी युवक अतुल गौतम जो सतना की होण्डा एजेंसी में काम करता था, उसके खिलाफ 15 साल की नाबालिग ने छेड़छाड़, बलाल्कार, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी सतना के सेंट्रल जेल में बंद है, लेकिन 21 जनवरी को करीब 1 बजे एक व्यक्ति उसके घर पहुंचा. 

 

खुद को बताया एसआई

उसने अपना नाम पप्पू मिश्रा बताया और खुद को सीआईडी पुलिस का एसआई होना बताते हुए तीन जिले का अधिकारी भी बताया. अतुल की मां को झांसा देते हुए उसने कहा कि तुम्हारे बच्चे को मैं छुड़वा लूंगा. मुझे 2 लाख रुपये दे दो मुझे यह रुपये अधिकारियों को देने पड़ेंगे और 2 लाख नगद आरोपी ने पीड़िता से नगद ले लिया. इसके बाद पप्पू ने अतुल की मां को बोला कि यह बात अपने घर में किसी को और न ही किसी पुलिस वाले को बताए. इसके बाद वह पैसा लेकर चला गया.

 

फोन कर मांगे पैसे

बाकी के पैसे लेने के लिए आरोपी ने 9 फरवरी को अतुल की मां को फोन किया. जिस समय आरोपी ने फोन किया उस समय अतुल के पिता खेत में पशुओं को भगाने और भाई नागौद में था. फोन पर पप्पू ने अतुल की मां से कहा कि बच्चे को छुड़ाने के लिए पैसे का इंतजाम कर ली हो. तब अतुल की मां ने कहा कि अभी नगद कम हैं मेरे पास चेक है. मेरे बच्चे को छुड़ाकर चेक में नाम भरकर पैसे निकाल लेना. यह कह कर फोन करने वाले युवक को बुला लिया. इसके बाद अतुल की मां ने इसकी जानकारी अमन गौतम को फोन पर दे दी. 

 

पैसे लेने पहुंचा आरोपी

अतुल की मां से बात होने के बाद आरोपी अपनी कार से पैसे लेने घर पहुंच गया. अतुल की मां ने युवक को बैठाया, इस दौरान अमन गौतम डायल 100 को लेकर घर तुरकहा पहुंच गया. इस दौरान आरोपी को पैसा लेते मौके पर पकड़ लिया गया. जब पुलिस ने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम कृपाशंकर मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा बताया. उसने अपने आप को एसआई बताते हुए किसी अन्य व्यक्ति का आईडी कार्ड दिखाया. इसको वह अपना भाई बता रहा था, उसने बताया कि वह इंदौर क्राइम ब्रांच में पदस्थ है. पुलिस को आरोपी की कार से वर्दी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़े-मातम में बदली खुशियां, डांस करते-करते हुई युवती की मौत, इंदौर से शादी में आई थी विदिशा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news