छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले ही शुरू हुआ खेला, 4 जगह BJP की जीत तय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2623844

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले ही शुरू हुआ खेला, 4 जगह BJP की जीत तय

Chhattisgarh Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि बीजेपी के चार पार्षद निर्विरोध चुने जाने तय हैं. 

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले ही खेला शुरू होता दिख रहा है, क्योंकि राज्य के अलग-अलग शहरों के चार वार्डों में बीजेपी के पार्षदों का निर्विरोध चुनाव जीतना तय हो गया है, क्योंकि कही कांग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया तो कही नामांकन निरस्त हो गया, जिससे यहां बीजेपी के पार्षद उम्मीदवारों की राह आसान हो गई है. बिलासपुर, कटघोरा और दुर्ग जिलों में बीजेपी के पार्षद जीते हैं. 

छत्तीसगढ़ में यहां बीजेपी के पार्षद निर्विरोध तय 

दरअसल, कोरबा जिले की कटघोरा नगर पालिका में दो वार्डों में बीजेपी के पार्षदों का निर्विरोध चुना जाना तय है, वहीं बिलासपुर और दुर्ग नगर निगमों में भी बीजेपी के एक-एक पार्षदों की जीत तय हो चुकी है. क्योंकि इन चारों वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं हैं जबकि कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में नहीं होने से बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत तय हो गई है, जिससे इन वार्डों में बीजेपी में जश्न का माहौल है. वहीं कांग्रेस के लिए चुनाव से पहले ही यह बड़े झटके माने जा रहे हैं, क्योंकि वोटिंग से पहले ही उनके हाथों से वार्ड निकलना शुरू हो गए हैं. 

कटघोरा के 2 वार्डों में बीजेपी की जीत तय 

कोरबा जिले की कटघोरा नगर पालिका परिषद के 2 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने पैर पीछे हटा लिए. वार्ड नंबर 13 में केवल बीजेपी की प्रत्याशी का ही नामांकन जमा हुआ था, यहां कांग्रेस की प्रत्याशी ने नामांकन ही जमा नहीं किया, जबकि वार्ड नंबर 18 में कांग्रेस की प्रत्याशी ने नामांकन वापस ले लिया, जिससे यहां बीजेपी की जीत तय है. क्योंकि कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी इन दोनों वार्डों में नहीं था. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर में लंबे इंतजार के बाद BJP के जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानिए किसे मिली कमान

बिलासपुर और दुर्ग में भी वॉकओवर 

वहीं दुर्ग के वार्ड नंबर 21 में कांग्रेस की प्रत्याशी मीरा सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिाय, जिससे यहां बीजेपी की विद्यावती सिंह निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गईं, क्योंकि यहां भी बीजेपी और कांग्रेस के अलावा किसी भी प्रत्याशी का नामांकन नहीं था. जबकि बिलासपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 13 में बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी रमेश पटेल का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है, क्योंकि यहां कांग्रेस के प्रत्याशी श्याम पटेल अपना जाति प्रमाणपत्र ही नहीं दे पाए, जिससे उनका नामांकन निरस्त होगा, कांग्रेस ने इस मामले में श्याम पटेल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इस तरह यहां भी बीजेपी की जीत तय है.

31 जनवरी है नाम वापसी की आखिरी तारीख 

बता दें कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के नाम वापसी की आखिरी तारीख 31 जनवरी है, इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने बागियो को मनाने में जुटी है, इसके साथ-साथ यहां सियासी खेला भी दिख रहा है. नाम वापसी की तारीख निकलने के बाद ही छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की स्थिति क्लीयर हो पाएगी, क्योंकि इसके बाद ही बागियों की सही जानकारी सामने आ पाएगी. 

ये भी पढ़ेंः CG निकाय चुनाव का कितना असरदार 'M' फैक्टर, नफा-नुकसान की सियासत में 40 और 4 का दांव

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news