BJP और BJYM कार्यकर्ताओं पर FIR, नेता प्रतिपक्ष ने बताया राजनैतिक बदला, सरकार पर लगाए ये आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1225916

BJP और BJYM कार्यकर्ताओं पर FIR, नेता प्रतिपक्ष ने बताया राजनैतिक बदला, सरकार पर लगाए ये आरोप

छत्तीसगढ़ में भाजपा (BJP) व भाजयुमो (BJYM) नेताओं पर हो रही FIR को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजनैतिक बदला लेने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमें लाद रही है.

BJP और BJYM कार्यकर्ताओं पर FIR, नेता प्रतिपक्ष ने बताया राजनैतिक बदला, सरकार पर लगाए ये आरोप

कोरबा: भारतीय जनता पार्टी कोरबा जिले के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से विरोध को कुचल रही है. कौशिक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजनैतिक बदला लेने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमें लाद रही है.

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
मीडिया से बात करते हुए कौशिक ने कहा कि राजनैतिक बदले की भावना से भाजपा व भाजयुमो के नेताओं पर एफआईआर दर्ज करा रही है. उन्हें जेल जाना मंजूर है. सरकार ने प्रदेश की जनता को जो छलने व ठगने का काम किया है. अवैध खनन व कोल माफियाओं को शह दिया है. उसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. इसे अलोकतांत्रिक तरीके से प्रदेश सरकार ने कुचलने का प्रयास जरूर किया है, लेकिन वे डरने व घबराने वालों में से नहीं है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका: यूथ कांग्रेस ने छोड़ा हाथ, दी निकाय चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

2 प्रदेश में सिमट गई है कांग्रेस
नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि 3 से शुरुवात कर आज हमारे 303 लोकसभा के सदस्य हैं. आज भारतीय जनता पार्टी देश कि नंबर वन पार्टी है. लेकिन, अब कांग्रेस सिद्धांत व विचारधारा विहीन हो गई है. नाम के गांधी वादी विचारधारा के कांग्रेस ने जब गांधी जी को छोड़ा तब से गांधी जी ने उन्हे छोड़ दिया. इसलिए अब वे 2 प्रदेश में सिमट चुकी है.

LIVE TV

Trending news