तिरंगें पर सबसे पहला हक तो कांग्रेस पार्टी का है, CM बघेल के मंत्री का बयान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1293637

तिरंगें पर सबसे पहला हक तो कांग्रेस पार्टी का है, CM बघेल के मंत्री का बयान

छत्तीसगढ़ chhattisgarh की बघेल सरकार Baghel Govt के मंत्री ने तिरंगें को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि तिरंगें पर सबसे पहला कांग्रेस पार्टी का है. इस दौरान मंत्री ने बीजेपी पर निशाना भी साधा. बता दें कि मंत्री बस्तर संभाग के दौरे पर थे, तभी उन्होंने यह बयान दिया.

तिरंगें पर सबसे पहला हक तो कांग्रेस पार्टी का है, CM बघेल के मंत्री का बयान

चुन्नीलाल देवागन/रायपुर। देशभर में तिरंगा यात्रा tringa yatra को लेकर जमकर सियासत हो रही है. छत्तीसगढ़ chhattisgarh में कांग्रेस भी तिरंगा यात्रा निकाल रही है. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Bhupesh Baghel के एक मंत्री ने बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि तिरंगें पर सबसे पहला हक तो कांग्रेस पार्टी का है. इस दौरान मंत्री ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पहुंचे सीएम बघेल को गोधन न्याय योजना के लिए बधाई भी दी. 

तिरंगा पर सबसे पहला हक तो कांग्रेस पार्टी का है: कवासी लखमा 
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पदयात्रा को लेकर मंत्री कवासी लखमा Kawasi Lakhma ने कहा कि ''आजादी का उत्सव पूरे देश में मनाएंगे. तिरंगा झंडा हमारा है. भाजपा को तिरंगा पर बोलने का अधिकार नहीं है, अधिकार है तो कांग्रेस को है कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को है. तिरंगा पर सबसे पहला हक तो कांग्रेस पार्टी का है. उसके बाद देश की जनता. हम लोग भगवान को धरती को जितना मानते है. उतना तिरंगा को मानते हैं. इसको छिनने की कोशिश कर रहे हैं. इसे हिंदुस्तान की जनता छिनने नहीं देगी.'' 

बीजेपी पर साधा निशाना 
इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''तिरंगा का हकदार नेहरू गांधी परिवार है कांग्रेस पार्टी है. ये उंगली भी नहीं काटे, बाल भी नहीं काटे और तिरंगा की बात करते हैं. मंत्री ने कहा कि आदिवासी, कांग्रेसी, हर विधायक सांसद अपने क्षेत्रों में पदयात्रा करेंगे. देश में महंगाई बढ़ रहा है. गैस से लेकर आटा तक सबके रेट बढ़ा दिया उसको गुमराह करने के लिए तिरंगा का ढोंग किया जा रहा है. ''

विश्व आदिवासी दिवस पर रहेगी छुट्टी 
वहीं विश्व आदिवासी दिवस को लेकर कवासी लखमा ने कहा कि ''भाजपा 15 साल तक सरकार में रही, लेकिन विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी नहीं दिया गया. आदिवासी समाज ने स्थानीय मंत्री, विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री से मांग करते रहे लेकिन किसी नहीं सुना. आदिवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देता हूं. कल बस्तर से लेकर सरगुजा तक झूम उठेगा. कल जिला मुख्यालय में रैली का आयोजन देखने को मिलेगा. रायपुर, बिलासपुर में बड़े आदिवासी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आदिवासी समाज की तरफ से मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं.''

वहीं नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोधन न्याय योजना की सराहना की, इस पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा ''इतने मुख्यमंत्री बैठे थे किसी की हिम्मत नहीं हुई हमारे मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता की बात को दिल्ली में रखा, प्रधानमंत्री की सराहना का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है, उन्होंने सीएम बघेल को बधाई भी दी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा कहा कि जब मनमोहन सिंह थे तो नक्सलाइट इलाकों के लिए हर साल 33 करोड़ रुपये देते थे पर इन्होंने 8 साल में 8 रुपये भी नहीं दिया.''

सरकार बाढ़ को लेकर अलर्ट है 
बस्तर में बाढ़ की स्थिति को लेकर कवासी लखमा ने कहा कि कई जिलों में बारिश कम है. उसके बावजूद बीजापुर, सुकमा में ज्यादा पानी गिर रहा है. भगवान को बधाई देता हूं. थोड़ा बहुत तकलीफ तो होगा लेकिन किसान को पानी की जरूरत है. ज्यादा नुकसान नहीं होगा, क्योंकि गोदावरी नदीं में पानी नहीं है. लगातार कलेक्टर, आईजी, एसपी से बात कर रहा हूं. कोई खतरे वाली बात नहीं है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूरे छत्तीसगढ़ और बस्तर में नजर है. हमारे कार्यकर्ता, अधिकारी तैनात है. बाढ़ को लेकर निर्देश दिए गए हैं. 

Trending news