राहुल गांधी की टीम में MP के इन नेताओं को मिलेगी जगह ? एक OBC तो दूसरे सिंधिया की काट !
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2623277

राहुल गांधी की टीम में MP के इन नेताओं को मिलेगी जगह ? एक OBC तो दूसरे सिंधिया की काट !

MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो नेताओं को कांग्रेस की AICC टीम में जगह मिल सकती है, यह दोनों नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं.

मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें

MP Congress News: लोकसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में AICC की टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल करने की बात चल रही है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मध्य प्रदेश से भी कांग्रेस के कुछ नए नेताओं को AICC की टीम में शामिल करके राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा चेहरा बनाया जा सकता है, जिसमें मध्य प्रदेश से एक ओबीसी नेता और एक युवा विधायक के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा चल रही है, क्योंकि यह दोनों नेता अपने-अपने इलाके में पकड़ भी रखते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल इन्हें टीम में ले सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो फिर इनका राष्ट्रीय स्तर पर कद बढ़ना तय है. क्योंकि राहुल गांधी इन नेताओं को मौका देते हैं तो फिर यह एमपी की राजनीति के लिए भी अहम हो जाएगा. 

अरुण यादव और जयवर्धन सिंह के नाम की चर्चा 

दरअसल, राहुल गांधी AICC की टीम में युवाओं और अनुभवियों को मिलाकर चलना चाहतें है, ऐसे में मध्य प्रदेश से पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को जगह मिल सकती है, माना जा रहा है कि उन्हें यादव चेहरे के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर तव्वजों दी जा सकती है, वहीं जगह युवा चेहरे में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह को भी AICC की टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि वह चंबल में एक्टिव हैं ऐसे में उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की काट के तौर पर कांग्रेस की टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में इन दोनों नेताओं के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा चल रही है. 

विशेष आमंत्रित सदस्य हैं अरुण यादव 

अरुण यादव मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बडे़ ओबीसी चेहरे माने जाते हैं, वह एमपी में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सुभाष यादव के बेटे हैं जो केंद्र में मंत्री रहने के अलावा पीसीसी चीफ भी रह चुके हैं. अरुण यादव की गिनती राहुल गांधी के करीबियों में होती है, उन्हें CWC कांग्रेस वर्किंग कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था, 2023 के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद उनका नाम भी पीसीसी चीफ की रेस में शामिल था, लेकिन पार्टी ने यहां जीतू पटवारी को जिम्मेदारी सौंपी, ऐसे में माना जा रहा है कि अब अरुण यादव को AICC की टीम में जगह देकर देश मे यादव चेहरे के तौर पर आगे किया जा सकता है, क्योंकि एमपी में बीजेपी ने मोहन यादव को सीएम बनाया है जो मालवा रीजन से आते हैं, जबकि अरुण यादव भी इसी रीजन से आते हैं, ऐसे में वह राहुल गांधी की टीम में फिट हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ के लिए MP सरकार का हेल्पलाइन नंबर जारी, भगदड़ में कई लोग अब भी लापता

सिंधिया के मुकाबले जयवर्धन सिंह 

दूसरा नाम कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का चल रहा है, जो पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे हैं और ग्वालियर चंबल में सबसे ज्यादा एक्टिव हैं, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने के बाद से ही कांग्रेस को इस रीजन में मजबूत चेहरे की कमी जरूर खलती है. ऐसे में जयवर्धन सिंह को AICC में शामिल करके उनका कद बढ़ाया जा सकता है ताकि उन्हें चंबल में सिंधिया के मुकाबले खड़ा किया जा सके. क्योंकि जयवर्धन सिंह युवा होने के साथ-साथ यहां की राजनीति से भी वाकिफ है, जबकि वह राहुल गांधी के पसंदीदा भी माने जाते हैं. ऐसे में AICC की नई टीम में उन्हें भी जगह दी जा सकती है. 

एमपी में ओबीसी पर कांग्रेस का फोकस!

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का ओबीसी वर्ग पर सबसे ज्यादा फोकस दिख रहा है. क्योंकि बीजेपी का यही टारगटे उन्हें लोकसभा और विधानसभा चुनाव में फायदे में ले गया था, ऐसे में कांग्रेस भी इसी वर्ग को साधना चाहती है, क्योंकि मध्य प्रदेश में ओबीसी का वोटबैंक 52 प्रतिशत है, जो यहां की सबसे बड़ी आबादी है. इसलिए कांग्रेस का फोकस इसी वर्ग पर दिख रहा है. वैसे भी राहुल गांधी फिर से अपनी शर्तों पर टीम बनाने की कोशिश में जुटे हैं, जिसमें मध्य प्रदेश से भी कुछ चुनिंदा नाम शामिल हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः मल्लिकार्जुन खड़गे के गंगा स्नान वाले बयान पर क्या बोले भूपेश बघेल, मन शुद्ध है तो..

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news