MP Big News: इस शहर में बड़ी वारदात, 3 बच्चियों का अपहरण, तीनों सगी बहनें, कक्षा 2, 9 और 12 की हैं छात्राएं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1732770

MP Big News: इस शहर में बड़ी वारदात, 3 बच्चियों का अपहरण, तीनों सगी बहनें, कक्षा 2, 9 और 12 की हैं छात्राएं

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रविवार को बड़ी वारदात हो गई है. यहां के सबलगढ़ में एक साथ 3 बच्चियों का अपहरण कर लिया गया. तीनों सगी बहनें हैं. तीनों नाबालिग हैं. एक कक्षा 2, दूसरी कक्षा 9 और तीसरी 12वीं की छात्रा है. तीनों घर से ट्यूशन पड़ने के लिए निकली थीं.

MP Big News: इस शहर में बड़ी वारदात, 3 बच्चियों का अपहरण, तीनों सगी बहनें, कक्षा 2, 9 और 12 की हैं छात्राएं

Madhya Pradesh News/करतार सिंह राजपूत: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तीन सगी बहनों के अपहरण की वजह से हड़कंप मच गया है. तीनों बहनें घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थीं, लेकिन वह कोचिंग पर नहीं पहुंची. इस बात की जानकारी परिजनों को उस वक्त लगी, जब बच्चियां टाइम निकल जाने के बाद भी घर नहीं पहुंची. बाद में परिजनों ने कोचिंग पर संपर्क किया. जब उन्हें मालूम हुआ कि बच्चियां कोचिंग ही नहीं पहुंची. बच्चियों के पिता ने थाने पहुंचकर इस बात की सूचना दी है. पुलिस ने अपहरण की धाराओं में एफ आई आर दर्ज करते हुए तीनों बहनों की तलाश शुरू कर दी है. 

यह पूरा मामला सबलगढ़ इलाके का है. सबलगढ़ की चंबल कॉलोनी में रहने वाले युवक की तीन बेटियां कोचिंग पढ़ने के लिए शुक्रवार को घर से निकली थीं. घरवालों को लगा कि बच्चियां कोचिंग में हैं, लेकिन बच्चियां कोचिंग नहीं पहुंची. पिता ने जब कोचिंग में फोन लगाकर जानकारी ली तो मालूम हुआ कि बच्चियां कोचिंग नहीं पहुंची है तो ये सुनकर पूरन के पैरों तले जमीन निकल गई. 

सबसे छोटी कक्षा 2 की छात्रा
पिता ने पहले अपने स्तर पर अपनी बच्चियों को तलाशा, लेकिन जब उनकी जानकारी नहीं मिली तो पूरन सिंह ने थाने पहुंचकर इस बात की सूचना दी. सबलगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण की धाराओं में केस दर्ज करते हुए तीनों की तलाश शुरू कर दी है. पूरन सिंह की सबसे छोटी बेटी कक्षा 2 की छात्रा है. पूरन सिंह की दूसरी बेटी कक्षा 9 की छात्रा है, जबकि पूरन सिंह की सबसे बड़ी बेटी कक्षा 12वीं की छात्रा है. 

Video: बैडमिंटन खेल रहे युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा, तुरंत हो गई मौत, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

पिता को इन लोगों पर शक
पुलिस बच्चियों की तलाश लगातार कर रही है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, लेकिन फिलहाल बच्चियों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पिता ने अपने ही गांव के 2 लोगों पर बच्चियों के अपहरण का आरोप भी लगाया है. पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी उठाया है और उनसे पूछताछ करके बच्चियों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

Trending news