Jageshwar Nath Dham: MP के प्रसिद्ध शिव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान धक्का मुक्की; 5 श्रद्धालु घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2629227

Jageshwar Nath Dham: MP के प्रसिद्ध शिव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान धक्का मुक्की; 5 श्रद्धालु घायल

Jageshwar Nath Dham Stampede: मध्य प्रदेश प्रसिद्ध शिव मंदिर जागेश्वर धाम में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 5 श्रद्धालु घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है. 

Jageshwar Nath Dham: MP के प्रसिद्ध शिव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान धक्का मुक्की; 5 श्रद्धालु घायल

Jageshwar Nath Dham Stampede: मध्य प्रदेश के दमोह से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां देश भर में प्रसिद्ध बांदकपुर स्थित जागेश्वरनाथ धाम मंदिर में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 5 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है. श्रद्धालु पहले जैसे भगवान शिव के पूजन दर्शन कर रहे हैं.

दरअसल,  आज पूरे देश में बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी के मौके पर देश भर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. बसंत पंचमी के खास मौके पर दमोह जिले के बांदकपुर में स्वयं प्रगट शिवलिंग के जलाभिषेक के लिये देश भर से श्रद्धालु आते हैं. आज बसंत पचंमी पर भारी संख्या श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे. इस दौरान भक्तों की भीड़  ने यहां बने एक गेट को धक्के दिए. जिस वजह से भगदड़ के हालात बन गए. 

स्थिति सामान्य
इस भगदड़ में चार महिलाएं और एक बच्ची घायल हो गई. जिन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उनका उपचार किया गया, तीन महिलाएं और एक बच्ची सामान्य हैं. जबकि एक बुजुर्ग महिला बीपी और शुगर की परेशानी की वजह से सीरियस थी. लेकिन उपचार के बाद उसकी स्थिति भी सामान्य हो गई है. जिले के एसपी श्रुतकीर्ती सोमवंशी सहित जिला प्रशासन केअधिकारी मौके पर हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.फिलहाल प्रसिद्ध जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर मंदिर में पहले के तरह पूजन दर्शन शुरू हो गया है. बताते चले कि बसंत पंचमी के मौके पर यहां कांवरियां नर्मदा जल लेकर आते हैं. इस जल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं. 

अनादिकाल से विराजमान है स्वयंभू
तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर दमोह जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर है. इस मंदिर में  चमत्कारी स्वयंभू शिवलिंग अनादिकाल से विराजमान है. यह मंदिर एमपी के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में स्थित शिवलिंग श्री जागेश्वर नाथ का उल्लेख स्कंद पुराण के गौरी कुमारिका खण्ड में है. यह शिवलिंग रहस्यमयी बना हुआ है. क्योंकि इस शिवलिंग की हर साल चौड़ाई बढ़ती है. इसके पीछे क्या कारण है, यह अब तक अज्ञात है. बांदकपुर धाम को महादेव की नगरी कहा जाता है. यह बहुत प्राचीन मंदिर है. 

रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, दमोह जी मीडिया

ये भी पढ़ें- MP में BJP प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ दिलचस्प, 2003 से चल रहा यह फॉर्मूला, किसे मिलेगी कुर्सी ?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news