India vs West Indies 3rd T20I Highlights: करो या मरो वाले मैच में टीम इंडिया ने तीसरा टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले में सूर्या कुमार यादव ने तूफानी पारी खेली, वहीं तिलक वर्मा ने भी शानदार 49 रनों की पारी खेली.
Trending Photos
India vs West Indies 3rd T20I Highlights: करो या मरो वाले मैच में टीम इंडिया ने तीसरा टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम को सिक्स मारकर जीता दिया. इस जीत के साथ सीरीज 2-1 पर आ गई है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरीडा शहर में खेला जाएगा.
बता दें कि गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में वेस्टइंडीज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए. 160 रन का टारगेट भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में बड़ी आसानी से जीत लिया.
Suryakumar Yadav, Tilak Varma shine as India pull one back to keep the series alive #WIvIND | https://t.co/v1bKUN3ftO pic.twitter.com/By6tBpGVJ2
— ICC (@ICC) August 8, 2023
सूर्या ने खेली धमाकेदार पारी
लंबे समय से रनों को तरस रहे सूर्यकुमार यादव का बल्ला आज खूब बोला. उन्होंने 44 गेंद पर विस्फोटक 83 रन बनाए. इसी के साथ सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल का 14वां अर्धशतक जमाया.
सूर्या-वर्मा ने की साझेदारी
भारतीय ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की है. यादव-वर्मा की जोड़ी ने 51 बॉल पर 87 रन जोड़े. बता दें कि तिलक वर्मा इस सीरीज में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं.
वेस्टइंडीज ने बनाए 159 रन
वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए. ओपनर ब्रैंडन किंग ने 42 रनों की पारी खेली, उन्होंने काइल मेयर्स के साथ 55 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. बाद में कप्तान पॉवेल की 40 रनों की पारी से इंडीज का स्कोर 150 के पार पहुंचाया.
कुलदीप चमके, चहल-मुकेश को 1-1 विकेट
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए. वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. कुलदी ने चहल के 34 पारियों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वहीं चहल और मुकेश को 1-1 विकेट मिला.