MP Election 2023: इंदौर में शुरू हुआ BJP का नया अभियान,विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों को ऐसे साधेगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1610103

MP Election 2023: इंदौर में शुरू हुआ BJP का नया अभियान,विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों को ऐसे साधेगी

BJP Booth Expansion Campaign: इंदौर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा का बूथ विस्तार अभियान शुरू हो गया है. 1604 बूथों पर 336 विस्तारक. बीजेपी का अल्पसंख्यक 150 बूथों पर जोर.

BJP Booth Expansion Campaign

मनीष मखर/इंदौर: जिले में विधानसभा चुनाव (mp assembly elections 2023) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) अपनी जीत हर बूथ पर करना चाहती है. जिसके लिए आज पार्टी नें बूथ विस्तारक अभियान (bjp booth expansion campaign) शुरू कर दिया है. 10 दिनों तक चलने वाले इस बूथ विस्तार अभियान में विस्तारक 10 दिन 10 घंटे काम करेंगे. जिसमे खास कर पन्ना प्रभारी और पन्ना समित ध्यान रखेंगे की उनके बूथ में जो लोग रह रहे हैं. उनके नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं और फर्जी नामों पर भी पन्ना प्रभारी अपनी नज़र रखेंगे और बीएललो के साथ नाम जोड़ने-हटाने का काम भी करेंगे.

अल्पसंख्यक वार्डों पर बीजेपी की नजर

इसके साथ ही अल्पसंख्यक वार्डों पर इस बार बीजेपी की नज़र है. नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने बताया कि 150 बूथों पर जहां हमें लोग पसंद तो करते हैं,लेकिन वोट नहीं देते उन बूथों पर मजबूती से काम करेंगे. इसके साथ ही डिजिटल एप से भी जोड़ने का काम करेंगे. बता दें कि इंदौर में अल्पसंख्यकों के 9 वार्ड हैं. जिनमें विधानसभा 1 में वार्ड 2, 8, विधानसभा 3 में वार्ड 58, 60,विधानसभा 4 में वार्ड 73, 68 विधानसभा 5 में वार्ड 38, 39, 53. इन सभी अल्पसंख्यक वार्डों पर बीजेपी अपनी नजर बनाए रखेगी.

Bhopal में Kejriwal बोले- सिंगरौली में मिल चुका है ट्रेलर,अब Vidhan Sabha चुनाव में आएगी पूरी Picture

बूथ विस्तार अभियान 10 दिवसीय 
10 दिनों तक चलने वाले बूथ विस्तारक अभियान में 336 विस्तारक रहेंगे. जिनका मुख्य दायित्व बूथ पर बैठना होगा.इसके अलावा संगठन ऐप डिलीट कर नया संगठन एप 2.0 डाउनलोड कराना है. जिसमें एक मोबाइल नंबर पर मिस कॉल देकर लिंक के माध्यम से रजिस्टर्ड कर जानकारी भरना है. त्रिदेव सत्यापन, जिसमें नाम ,पता, मोबाइल नंबर, बूथ क्रमांक सही कराना बूथ समिति का सत्यापन या समिति आधारित है तो उसे गठित करना असंतुलित है तो उसे संतुलित करना सामाजिक समीकरण ठीक कराना.

Trending news