पति करता था किसी और महिला से बात, पत्नी ने बात करते हुए पकड़ा, तो दिया तीन तलाक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2627006

पति करता था किसी और महिला से बात, पत्नी ने बात करते हुए पकड़ा, तो दिया तीन तलाक

mp news-इंदौर में मुस्लिम महिला ने पति के खिलाफ तीन तलाक को लेकर मामला दर्ज कराया है. महिला ने पति को अन्य महिला के साथ बात करते हुए पकड़ा तो पति ने उसे तीन बार तलाक दे दिया. 

पति करता था किसी और महिला से बात, पत्नी ने बात करते हुए पकड़ा, तो दिया तीन तलाक
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां पति ने महिला को घर से निकालते हुए तीन बार तलाक दे दिया. खजराना पुलिस ने नवविवाहिता मुस्लिम महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ तीन तलाक का केस दर्ज किया है. पीड़िता ने बताया कि जब उसने पति को किसी अन्य महिला से बात करते हुए पकड़ा तो उसने तीन तलाक दे दिया.
 
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस अब मामला की जांच कर रही है. 
 
पति के खिलाफ केस दर्ज 
जानकारी के अनुसार, खजराना पुलिस ने शाजिया नाम की महिला की शिकायत पर उसके पति शमीर खान निवासी हाजी कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है. शाजिया ने बताया कि उसका पति निजी काम करता है, पीड़िता ने बताया कि वह अभी सदर बाजार इलाके में किराए से रह रही है. उसकी शादी 27 अप्रैल 2023 में हुई थी.
 
अन्य महिला से बात करता था पति
शाजिया ने बताया कि उसे शादी के 6 महीने बदा पता चला कि पति नीलोफर नाम की महिला से चोरी छिपे बातें किया करता था. तब उसने पति को समझाया कि उसे महिला से बात मत किया करो. इसके बाद पति ने पहले उसके साथ गाली-गलौच की और कहा कि वह महिला से बात करेगा, उसे जो करना है वह करे. उससे रोकटोक ना किया करे.
 
महिला के साथ की मारपीट
पति की लगातार इसके बाद बात करने की आदत बढ़ती गई, यह बात 4 जनवरी 2025 को पिता और बहन को बताई. तब पति इस बात पर नाराज हुए. उन्होंने कहा कि बच्चे पैदा तो होते नहीं और उसकी शिकायत करती है. इसके बाद मारपीट की साथ आगे किसी से यह बात न बताने की धमकी दी. 
 
तीन तलाक देकर घर से निकाला
5 जनवरी को फिर से पति ने सुबह मारपीट की और तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया. जिसकी सूचना पिता अनवर को दी. उन्होंने पति को बुलाया, समाज की बैठक बुलाई गई और सुलह कराने की कोशिश की. लेकिन पति वहां नहीं पहुंचा. फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 
 
यह भी पढ़े-विधायक जी के कार्यकर्ता के यहां बज रहा था 'नशे में झूम लें', तभी पहुंच गईं SDM, फिर DJ पर हुआ...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news