MP News Live: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन, बोलीं- भारत लोकतंत्र की जननी है
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1823684

MP News Live: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन, बोलीं- भारत लोकतंत्र की जननी है

MP Live Update 114 August 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग.  यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

MP News Live: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन, बोलीं- भारत लोकतंत्र की जननी है
LIVE Blog

Live MP News Today 14 August 2023: आज यानी 14 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

14 August 2023
23:02 PM

gwalior news: पुलिस पार्टी पर हमला. हमले में आरक्षक कपिल को लगी गोली. घायल आरक्षक को ग्वालियर के ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती.

 

20:11 PM

president draupadi murmu
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने कहा, भारत लोकतंत्र की जननी है. उन्होंने कहा यह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिकों का समुदाय है.

20:10 PM

Gwalior News
तिरंगा यात्रा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
तिरंगा यात्रा लेकर निकली पुलिस को बच्चों ने बताई परिजन की करतूत
अवैध शराब बनाने की दी जानकारी
पुलिस ने मौके से की लगभग 1000 लीटर अवैध शराब बरामद,
ड्राय-डे पर खपाने जमीन में दबाकर रखा था स्टॉक
पुलिस ने जेसीबी की सहायता से जमीन खोदकर जब्त किये शराब से भरे ड्रम

19:19 PM

Katni News: एक युवक 9 ग्राम स्मैक के साथ हुआ गिरफ्तार.

 

19:10 PM

CG News: शिव भक्तों ने किया दो लाख इक्यावन हजार पार्थिव शिवलिंग का पूजन.

 

18:52 PM

MP News: एमपी में बेख़ौफ़ बदमाश- केंद्रीय मंत्री के वेयरहाउस को बनाया निशाना.

18:44 PM

 Rajgarh News: बेटा ही बना मां का कातिल कलयुगी बेटे ने चाकू से की मां की हत्या.

 

18:34 PM

MP News: एमपी के गरीबों के साथ शिवराज सरकार ने कर दिया खेला,सरकारी अपनी पार्टी के अमीरों पर मेहरबान.

 

18:11 PM

MP News: अनूपपुर जिले के कोतमा में में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला फूंका गया.

 

18:04 PM

Chhindwara News: मोबाइल के टावर पर चढ़ा एक युवक
-छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र का मामला
-टावर में चढ़ा युवक को उतारने का प्रयास जारी
-सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर मौजूद

17:58 PM

Sagar News: एमपी के सागर से इस वक़्त की बड़ी खबर है जहाँ एकं देवी मंदिर में तोड़फोड़ के बाद तनाव फैला हुआ है.

 

17:31 PM

CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर वन का किया उद्घाटन.

 

17:16 PM

CG News: नक्सलियों द्वारा लगाई जा रही आई ई डी ब्लास्ट. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने लगा रहे थे आई ई डी, तभी हुआ ब्लास्ट.

 

16:50 PM

Mandla News: करेंट की चपेट में आने से वयस्क भालू की मौत ।
-शिकारियों द्वारा करेंट लगाए जाने की आशंका

16:31 PM

Harda News: मध्य प्रदेश में 50 कमीशन को लेकर अब कांग्रेस के छात्र संगठन के कार्यकर्ता भी मैदान में उतर गए हैं आंख पर पट्टी बांधकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

 

15:21 PM

khandwa News: खंडवा में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक तैराकी ग्रुप में नदी में तैरते हुए तिरंगा झंडा फहराया. 

 

 

15:21 PM

Bhopal News: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पर सियासी बवाल , कांग्रेस बोली सरकार बनी तो करायेंगे जांच,बीजेपी का दावा पात्र लोगो को मिल रहा लाभ.

15:05 PM

MP News: बीजेपी में सीएम के चेहरे पर चर्चाएं गर्म,विजयवर्गीय अपने सीएम फेस के सवाल पर मुस्कुराते उठे और बोले आपके मुंह घी शक्कर.

14:25 PM

MP News:
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पर सियासी बवाल.
कांग्रेस बोली सरकार बनी तो करायेंगे जांच.
बीजेपी का दावा पात्र लोगो को मिल रहा है लाभ.

14:06 PM

Chhattisgarh News
छात्रा की आत्महत्या का मामला.
राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 रायपुर जबलपुर मार्ग को भाजपाइयों ने किया जाम.
सांसद संतोष पांडे, पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल.
नौवीं की छात्रा ने छेड़खानी और चिढ़ाने से परेशान होकर खाई थी जहर, इलाज के दौरान रायपुर में हुई थी मौत

 

13:35 PM

Khargone News: 
युवतियों में आपस में जमकर चले लात घूंसे.
एक दूसरे की पिटाई का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल.
धार्मिक डोले में डांस करने के दौरान युवतियों में हुआ विवाद

 

13:15 PM

Barwani News: 
बड़वानी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए पशुपालन मंत्री.
एसपी,कलेक्टर सहित हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग.
शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली

 

12:55 PM

Sukma News: 
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम एल्मागुण्डा में दशको बाद पहुंची बिजली.
आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचने से ग्रामीणों में फैली खुशी की लहर.
सुकमा पुलिस, सीआरपीएफ व प्रशासन के सतत् प्रयासों से ग्राम एल्मागुण्डा में पहंचाई गई बिजली.

 

12:35 PM

Jabalpur News: 
जबलपुर में निकाली गई अनोखी तिरंगा यात्रा.
नर्मदा की उफनाती लहरों के बीच निकली तिरंगा यात्रा,
हाथों में तिरंगा लिए तैरते नजर आये लोग,
जिलहरी घाट से तिलवारा तक 10 किमी लम्बी यात्रा में तैराक हुए शामिल,

12:15 PM

Agar Malwa News: 
आगर मालवा जिला मुख्यालय पर धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई.
यात्रा में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, एसपी संतोष कोरी सहित जनप्रतिनिधि देशभक्ति गानों पर जमकर झुमते नजर आए.
नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूली छात्र छात्राएं व गणमान्य नागरिक हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए.

 

11:55 AM

Bilaspur News: 
बिलासपुर के मुरूम खदान में डूबकर दो बच्चों की मौत.
टिकरापारा और लिंगियाडीह निवासी 12 वर्षीय अभिषेक अहिरवार और ईशान अहिरवार की हुई मौत.
बहतराई -बिजौर के बीच मुरूम खदान की घटना.
घर से एक साथ घूमने निकले थे दोनों बच्चे.

11:40 AM

Vidisha News: 
विदिशा में पुलिस टीम को मिला 38 किलो 200 ग्राम गांजा.
स्विफ्ट कार में मिला गांजा. 
15,00,000 रुपए बताई जा रही है गांजे की कीमत.
4 आरोपी हुए गिरफ्तार. 

 

11:20 AM

Mauganj News:
मऊगंज में ट्रक की टक्कर से तीर्थयात्रियों से भरी बस के उड़े परखच्चे.
तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को मारी जोरदार टक्कर.
एक महिला की मौत 30 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल.

11:01 AM

Durg News: 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा आज.
भिलाई में तमाम कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत.
भिलाई में वृक्षारोपण कार्यक्रम सहित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक परिसर के भूमि पूजन और पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में होंगे शामिल. 

 

10:30 AM

पीसीसी कमलनाथ का मप्र सरकार पर तंज
- ट्वीट कर लिखा -चोरी और सीनाजोरी कमीशन राज सरकार का मूल मंत्र बन गया है.
- मुख्यमंत्री रोज पूरे प्रदेश में घूमकर विकास पर भाषण देते हैं और प्रदेश का नौजवान अपने भविष्य के विनाश पर आंसू बहाता है.
- प्रदेश में एक करोड़ से अधिक बेरोजगार नौजवान हैं, लेकिन इन्हें रोजगार की जगह नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला और आयुष्मान कार्ड घोटाला मिलता है.
- 50% कमीशन के इस राज से विदाई के साथ ही इस घोटाला-राज का अंत होगा, तभी प्रदेश का नौजवान निशंक होगा.

10:02 AM

MP NEWS: महेश्वर में तिरंगा लगाकर नर्मदा नदी में निकाली यात्रा 

MP NEWS: खरगोन जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर में नगर परिषद् ने नावों पर तिरंगा लगाकर नर्मदा नदी में यात्रा निकाली. नर्मदा नदी में तिरंगा यात्रा देख श्रद्धालु और पर्यटकों में प्रशंसा के साथ उत्साह भर गया. हर घर तिरंगा यात्रा के तहत निकाली नावों से तिरंगा यात्रा का ड्रोन से निकाला गया. वीडियो काफी सराहा जा रहा है. 

10:01 AM

MP NEWS: महेश्वर में तिरंगा लगाकर नर्मदा नदी में निकाली यात्रा 

MP NEWS: खरगोन जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर में नगर परिषद् ने नावों पर तिरंगा लगाकर नर्मदा नदी में यात्रा निकाली. नर्मदा नदी में तिरंगा यात्रा देख श्रद्धालु और पर्यटकों में प्रशंसा के साथ उत्साह भर गया. हर घर तिरंगा यात्रा के तहत निकाली नावों से तिरंगा यात्रा का ड्रोन से निकाला गया. वीडियो काफी सराहा जा रहा है. 

09:15 AM

MP NEWS: कांग्रेस के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन का आज भोपाल में आंदोलन

- दोपहर 01:30 बजे आंदोलन
- महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस भोपाल और NSUI का आंदोलन
- PWD मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले का घेराव करेंगे
- 50% कमीशन मामले में कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर के बाद से ही जारी है कांग्रेस का प्रदर्शन

08:49 AM

MP Politics: राहुल गांधी का मध्य प्रदेश का दौरा सितंबर महीने में संभावित

- विंध्य, ग्वालियर-चंबल और मालवांचल में उनकी जनसभा के साथ रोड शो की तैयारी में कांग्रेस 
- 22 अगस्त को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सागर आएंगे
- राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नरयावली विधानसभा के कजलीवन मैदान का किया चयन
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हुए कार्यक्रम स्थल से 18 किमी दूर होगी सभा
- कांग्रेस का बुंदेलखंड क्षेत्र में खास फोकस का लक्ष्य
- पिछले विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस का प्रदर्शन रहा निराशाजनक
- मोदी शहडोल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सतना में कार्यक्रम कर चुके

08:29 AM

CG News: सीएम भूपेश बघेल आज बेमेतरा और दुर्ग जिले के दौरे पर

- विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे सीएम बघेल
- दोपहर 12 बजे सीएम निवास में वसुंधरा सम्मान समारोह में होंगे शामिल
- 1.35 बजे साजा में कुमारी देवी चौबे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे 
- 3.35 बजे जिला दुर्ग पहुंचकर नगर वन लालपुरी के लोकार्पण 
- वृक्षारोपण व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में होंगे शामिल

08:00 AM

आज भोपाल में निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा

- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे शामिल
- शहीद स्मृति द्वार से कर्फ्यू वाली माता मंदिर तक यात्रा
- शाम 4 बजे कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर होगा भव्य कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मशाल प्रज्ज्वलन और भारत माता का पूजन करेंगे

07:42 AM

MP Politics: चुनावी साल में हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस

- आज उज्जैन जाएंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ, करेंगे बाबा महाकाल के दर्शन
- बाबा महाकाल की पालकी दर्शन में भी शामिल होंगे कमलनाथ
- दोपहर 2:30 पर उज्जैन आगमन, दोपहर 3:00 बाबा महाकाल मंदिर दर्शन
- दोपहर 3:40 बाबा महाकाल पालकी दर्शन, शाम 4:00 बजे होंगे रवाना

07:32 AM

Sawan Somwar: पशुपतिनाथ मंदिर में सावन के छठे सोमवार पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़

मध्य प्रदेश के मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सावन के छठे सोमवार पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है. प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं और गर्भ गृह में प्रवेश निषेध किया गया है. यहां पर विशेष पूजा और अनुष्ठान का दौर चल रहा है. इलाके में ओसत से कम बारिश हुई है. इसलिए लोग भगवान से अच्छी बारिश के लिए भी प्रार्थना कर रहे हैं. 

07:15 AM

Chhatarpur News: पूर्व मंत्री के शव के लिए नहीं मिला सरकार वाहन

छतरपुर जिले के 6 बार के विधायक और पूर्व राज्यमंत्री रामदयाल अहिरवार के निधन पर प्रशासन उन्हें एक शव वाहन तक नहीं उपलब्ध करा पाया. रामदयाल अहिरवार पूर्व गृह मंत्री, जल संसाधन राज्य मंत्री, महाराजपुर विधानसभा से एक बार जनता पार्टी के विधायक, उसके बाद 4 बार बीजेपी से और चंदला से एक बार विधायक रहे हैं.  

Trending news