MP News Today: आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में काफी कुछ खास होने वाला है. एमपी में सीएम शिवराज श्योपुर में करोड़ों रूपए की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे. वहीं पर भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा दोनों राज्यों में क्या खास होने वाला है जानते हैं.
Trending Photos
MP News 12 March: इसी साल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)और छत्तीसगढ़ (Chhttisgarh) में विधानसभा चुनाव है. जिसको लेकर के दोनों राज्यों के सीएम लगातार अपनी सक्रियता बरकार रखे हुए हैं. एमपी की बात करें तो आज सीएम शिवराज (CM Shivraj) श्योपुर में (Sheopur)करोड़ों की लागत से बनने वाले मेडिकल कॅालेज मुझरी डेम सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा इंदौर की प्रसिद्ध होली गेर भी आज मनाई जाएगी. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज रायपुर (Raipur) में राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा आज क्या होगा जानते हैं.
मध्य प्रदेश के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्योपुर में 1013.58 करोड़ के विकास कार्यो का भूमि पूजन शिलान्यास लोकार्पण करेंगे. श्योपुर मेडिकल कॉलेज, मुझरी डेम निर्माण का भूमि पूजन करेंगे. इसके अलावा CM चम्बल सूक्षम सिंचाई परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भारत सिंह कुशवाह सहित कई नेता शामिल होंगे.
प्रसिद्ध होली गेर आज
रंगों के त्यौहार होली का आज आखिरी दिन है. रंग पंचमी के मौके पर आज प्रदेश भर में कलर वाली होली महोत्सव मनाया जाएगा. इसके अलावा इंदौर की प्रसिद्ध होली गेर भी आज मनाई जाएगी. इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है. इस गेर होली को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करेंगें. इसके अलावा रायपुर के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम सीएम बघेल शिरकत करेंगे यहां पर राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह-कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की अध्यक्षता में किया जा रहा है.
अनियमित कर्मचारियों का प्रदर्शन
आज राजधानी रायपुर में अनियमित कर्मचारियों का बड़ा प्रदर्शन होगा. इसमें प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारी शामिल होंगे. इसके अलावा नवा रायपुर के तूता में अनियमित आक्रोश सभा का भी आयोजन होगा. इसके तहत आगामी रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी. बता दें कि अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे.
भाजपा का प्रदर्शन
राजधानी रायपुर में भाजपा युवा मोर्चा की आज अहम बैठक होगी. इसके तहत मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में विधानसभा घेराव के विषय पर रणनीति बनेगी. यह बैठक शाम में एकात्म परिसर में आयोजित की जाएगी. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष महामंत्री मौजूद होंगे . इसके अलावा बताया जा रहा है कि 15 मार्च को भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी.