MP Tehsildar Naib Tehsildar Strike: मध्य प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार प्रमोशन लिस्ट में देरी और अन्य मांगों को लेकर आज से 3 दिन के अवकाश पर हैं. विरोध में सभी तहसलीदार और नायब तहसीलदार ने सारे ऑफिशियल व्हॉट्सएप ग्रुप भी छोड़ दिए.
Trending Photos
MP Tehsildar Naib Tehsildar Strike: मध्य प्रदेश में राजस्व विभाग (Revenue Department ) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जहां तहसीलदार और नायब तहसीलदार प्रमोशन लिस्ट (promotion list) न आने की वजह से सोमवार से 3 दिन के लिए सामूहिक चले गए हैं. इतना ही नहीं इससे पहले वे रविवार के रात में ही वे सरकारी वॉट्सएप ग्रुप से लेफ्ट (Left from WhatsApp group) हो गए और सरकारी गाड़ियां भी लौटा दी. बता दें कि इन राजस्व अधिकारियों के हड़ताल पर चले जानें से जनता के कामों पर सीधा असर पड़ेगा.
जनता के कामों पर असर
दरअसल बीते रविवार की रात 8 बजे तहसीलदार और नायब तहसीलदार सभी ऑफिशियल वॉट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गए. वहीं इसके अलावा रात 9 बजे अपनी सरकारी गाड़ियां सीनियर अफसरों को जमा करा दी. इतना नहीं अपना डिजिटल साइन का डोंगल भी रात 9 बजे तक वापस जमा करा लिया और उसके बाद अवकाश पर चले गए. तहसीलदार और नायब तहसीलदार के अवकाश पर चले जानें से बंटाकन और सीमांकन जैसे कई काम नहीं हो पाएंगे. ऐसे में इन मामलों की संख्या बढ़ती जाएगी. वहीं इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना की मानीटिंग में भी दिक्कत आएगी.
जानिए क्या है मांग
आपको बताते चलें कि तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदारों को तहसीलदार बनाने का मुद्द फरवरी से ही गरमाया हुआ है. इनकी मांग है कि कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार को लेकर आदेश GAD यानी सामान्य प्रशासन विभाग ही निकाले. जिससे उन्हें जिलों के उन्हीं तहसील पर प्रमोशन मिल सके जहां की गई है. हालांकि अब तक प्रमोशन की लिस्ट जारी नहीं हुई है. जिसके वजह से सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज से तीन दिन के हड़ताल पर रहेंगे.
जानिए किसे मिलेगा प्रमोशन
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में करीब 200 तहसीलदार पिछले 7 साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं. इन सीनियर तहसीलदारों को सरकार कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर बनाने जा रही है. प्रमोशन की कैटेगरी में वर्ष 1999 से 2008 के बीच के तहसीलदार आ रहे हैं. वहीं 173 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार का प्रभार देने की प्रकिया चल रही है. हालांकि अभी तक इसके आदेश नहीं निकले हैं. इसके अलावा अन्य कई और मांगों को लेकर तहसीलदार छुट्टी पर चले गए हैं.
ये भी पढ़ेंः MP Board करने जा रहा है बड़ा बदलाव, विदेशी भाषा भी पढ़ सकेंगे छात्र