Madrasa: असम-यूपी के बाद अब इस बड़े राज्य में शुरू होगा अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान, CM ने कहा- बर्दाश्त नहीं होंगे कट्टरता और अतिवाद
Advertisement
trendingNow11660021

Madrasa: असम-यूपी के बाद अब इस बड़े राज्य में शुरू होगा अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान, CM ने कहा- बर्दाश्त नहीं होंगे कट्टरता और अतिवाद

Action on Illegal Madrassas: देश में कुकुरमुत्ते की तरह पनप रहे अवैध मदरसों के खिलाफ सरकारों की कार्रवाई से कट्टरपंथी बौखलाहट में हैं. लेकिन उनकी यह झुंझलाहट अब और बढ़ने वाली है. यूपी-असम के बाद अब एक और राज्य ने इस बारे में एक्शन की चेतावनी जारी कर दी है. 

Madrasa: असम-यूपी के बाद अब इस बड़े राज्य में शुरू होगा अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान, CM ने कहा- बर्दाश्त नहीं होंगे कट्टरता और अतिवाद

Action on Illegal Madrassas in Madhya Pradesh: देश में कट्टरता और मजहबी उन्माद का सबब बने अवैध मदरसों के खिलाफ सरकारों की कार्रवाई लगातार जारी है. असम-यूपी के बाद अब एक और बड़े राज्य ने अवैध मदरसों के खिलाफ एक्शन की चेतावनी जारी की है. राज्य के सीएम ने कट्टरपंथियों को वार्निंग देते हुए कहा, राज्य में कट्टरता और अतिवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे अवैध मदरसों के खिलाफ सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

'कट्टरता और अतिवाद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पुलिस अफसरों के साथ कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर अहम बैठक की है. इस बैठक में राज्य में कट्टरपंथी शक्तियों के उभार और अवैध मदरसों (Illegal Madrassas in Madhya Pradesh) के प्रसार पर गहरी चिंता जाहिर की गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'राज्य में मौजूद ऐसे अवैध मदरसे और संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उनका रिव्यू किया जाएगा. अगर कट्टरपन फैलाने में उनकी भूमिका मिलती है तो उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में कट्टरता और अतिवाद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' 

'बढ़ते साइबर अपराधों पर लगातार एक्शन लें'

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सोशल मीडिया पर नजर रखें. अगर उन्हें वहां पर भ्रामक खबरें या संवेदनहीन- कट्टरवाद बढ़ाने वाले कमेंट दिखाई दे तो उन्हें लिखने वालों को पहचानकर तुरंत ठोस कार्रवाई करें. सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि वे तकनीक का इस्तेमाल कर राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगातार एक्शन लें. 
  
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'अवैध अवैध ही होता है. फिर चाहे मदरसे (Illegal Madrassas in Madhya Pradesh) हों या अन्य शिक्षण संस्थान. मदरसे अवैध हैं तो कार्यवाही जरूर होगी.' 

'उन्माद फैलाओगे तो कुचले जाओगे'

राज्य के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, 'अगर आप अवैध गतिविधियों में भाग लोगे, जिहादी नारे लगवाओगे, शिक्षा की जगह उन्माद फैलाओगे तो कुचले जाओगे. मदरसा (Illegal Madrassas in Madhya Pradesh) अगर अलगाववाद, जिहाद और कट्टरता को बढ़ाएगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. देश विरोधी तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. सरकार का ये साफ सन्देश है, जिसे सभी को समझ जाना चाहिए.' 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news