Trending Photos
Maharashtra Cabinet expansion: महाराष्ट्र की सियासत से इस वक्त की बड़ी खबर यह आ रही है कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) में कैबिनेट का दूसरा विस्तार अक्टूबर के महीने में हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक इस बार भी करीब 20 मंत्री शपथ ले सकते है.
कांग्रेस के बड़े नेता को मिलेगा मंत्री पद: सूत्र
इस बार के कैबिनेट विस्तार के दौरान सबसे चौकाने वाली बात ये हो सकती है कि इस बार महाराष्ट्र कांग्रेस के एक बड़े नेता और पूर्व सरकार में मंत्री रह चुकी एक शख्सियत को भी अगले कैबिनेट विस्तार का हिस्सा बनाया जा सकता है. वहीं कांग्रेस पार्टी के कुछ और नेताओं के भी पार्टी छोड़ने की खबरें सामने आ रही है.
9 अगस्त को हुआ था पहला कैबिनेट विस्तार
गौरतलब है शिवसेना (Shiv Sena) से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने 30 जून को सीएम पद की शपथ ली थी. उनके साथ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी. तभी से दोनों दो काफी दिनों तक एकसाथ सदस्यीय कैबिनेट के रूप में काम कर रहे थे. कैबिनेट विस्तार में हो रही इसी देरी को लेकर विपक्ष लगातार आलोचना कर रहा था. इसके बाद 9 अगस्त को 18 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली थी.
एकनाथ शिंदे की कैबिनेट के पहले विस्तार में जिन 18 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई थी. उसमें 9 मंत्री बीजेपी और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के हैं.
इन 18 मंत्रियों ने ली थी शपथ
राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, विजयकुमार गावित, गिरीश महाजन, गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे, संजय राठौड, सुरेश खाड़े, संदीपन भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सावंत, रवींद्र चव्हाण, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर, अतुल सावे, शंभूराज देसाई, मंगल प्रभात लोढ़ा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर