ओमिक्रॉन के खतरे के चलते महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों के खुलने को लेकर सामने आई ये तारीख
Advertisement
trendingNow11037882

ओमिक्रॉन के खतरे के चलते महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों के खुलने को लेकर सामने आई ये तारीख

Maharashtra school reopening news: महाराष्ट्र में एक दिसंबर से स्कूल खोलने से पहले राज्य सरकार ने खास गाइडलाइंस जारी की है. जिनके मुताबिक स्कूलों में क्लास की पढ़ाई के अलावा किसी भी तरह के कार्यक्रम या एक्टिविटी की इजाजत नहीं दी गई है. वहीं मुंबई (Mumbai) और नवी मुंबई के स्कूल बीएमसी (BMC) के नए आदेश के तहत अब 15 दिसंबर से खुलेंगे.

फाइल फोटो

मुंबई: कोरोना के नए और पहले से ज्यादा खतरनाक माने जा रहे वैरिएंट ओमिक्रान (Omicron) के खतरे को देखते हुए मुंबई (Mumbai) के स्कूलों को खोलने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. राजधानी में अब पहली से सातवीं क्लास तक के स्कूल अब 15 दिसंबर को खुलेगे. जबकि पहले इन स्कूलों को 1 दिसंबर से खोला जाना था.

  1. महाराष्ट्र में एक दिसंबर से स्कूल खुलने का मामला
  2. मुंबई और नवी मुंबई में कल से नहीं खुलेंगे स्कूल
  3. बीएमसी ने ओमिक्रॉन की वजह से लिया फैसला

बीएमसी का बड़ा फैसला

आपको बता दें कि बीएमसी (BMC) ने यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के मकसद से लिया गया है. वहीं नवी मुंबई के स्कूलों को भी 15 दिसंबर को खोला जाएगा.  महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाकी शहरों के स्कूल, राज्य सरकार के फैसले के तहत कल बुधवार यानी एक दिंसबर से खुल जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें- PM के उत्तराखंड दौरे से पहले बड़ा फैसला, CM धामी ने देवस्थानम बोर्ड को किया भंग

सरकार की गाइडलाइंस जारी

पूरे प्रदेश में एक दिसंबर से स्कूल खोलने से पहले सरकार ने खास गाइडलाइंस जारी की है. इनके मुताबिक स्कूलों में क्लास की पढ़ाई के अलावा किसी भी तरह के कार्यक्रम या एक्टिविटी की इजाजत नहीं दी गई है. इसी तरह एक बेंच पर सिर्फ एक छात्र को ही बैठाया जाएगा. एक क्लास में सिर्फ 15-20 बच्चों को एंट्री देने के लिए कहा गया है. वहीं स्कूल में आने वाले सभी छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.

स्कूल प्रबंधन को निर्देश

स्कूल के टीचर्स और बाकी स्टाफ के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद ही स्कूल आने की इजाजत है. किसी भी स्टूडेंट, टीचर या उससे जुड़े लोगो में किसी के भी कोरोना ग्रस्त होने पर पूरा स्कूल बंद किया जाएगा. वहीं स्कूल में मास्क और हाथ धोने के पर्याप्त इंतजाम किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं. स्कूल में भीड़ न हो इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को प्रवेश नही दिया जाएगा.

 

 

Trending news