ममता बनर्जी के आवास में घुसपैठ की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11791113

ममता बनर्जी के आवास में घुसपैठ की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Mamta Banerjee residence Infiltration: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आवास में जबरन घुसने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में घुसपैठिया मानसिक तौर पर असंतुलित नजर आ रहा है.आगे की जांच जारी है.

ममता बनर्जी के आवास में घुसपैठ की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Mamta Banerjee residence Infiltration: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास में घुसने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक हथियारबंद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने बताया कि व्यक्ति ने काला कोट पहन रखा था और उसकी पहचान शेख नूर अमीन के तौर पर हुई है।पुलिस ने बताया कि अमीन की कार पर ‘पुलिस’ का स्टीकर लगा था और उसे हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित ममता बनर्जी के आवास में घुसने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।घटना के वक्त ममता अपने आवास पर ही थीं।

आरोपी के पास से हथियार भी बरामद

गोयल ने कहा कि आरोपी व्यक्ति ने हथियार, एक खुखरी, गांजा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एवं अन्य विभिन्न एजेंसियों के कई पहचान पत्र रखे थे। वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था। व्यक्ति जब हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित मुख्यमंत्री के आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था तब हमारे अधिकारियों ने उसे रोका। मुख्यमंत्री को जेड-श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है ऐसे में इस तरह की घटना एक गंभीर मुद्दा है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसकी वास्तविक मंशा क्या थी। गोयल ने बताया कि आरोपी बेतुकी बातें कर रहा है।

आरोपी कर रहा था बहकी बात

आयुक्त ने बताया कि  शुरुआत में वह कह रहा था कि वह आनंदपुर से है, फिर उसने दावा किया कि वह पश्चिम मेदिनीपुर से है।’एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के पुलिस विशेष कार्यबल (एसटीएफ), विशेष शाखा से कर्मी और स्थानीय थाने से अधिकारी कालीघाट थाने में उससे पूछताछ कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि आरोपी की कार जब्त कर ली गई है।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि अमीन पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव का रहने वाला है।उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना को लेकर चिंता जताते हुए कालीघाट के थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ-साथ पुलिस आयुक्त को तत्काल हटाने की मांग की.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news