PM SHRI को लेकर 3 राज्‍य क्‍यों हैं परेशान? बात मानने से कर रहे इनकार
Advertisement
trendingNow12341512

PM SHRI को लेकर 3 राज्‍य क्‍यों हैं परेशान? बात मानने से कर रहे इनकार

PM Shree Scheme: पीएम श्री स्‍कीम की फुल फॉर्म प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (Prime Minister Schools for Rising India) है. इस योजना की शुरुआत 7 सितंबर, 2022 को हुई. पीएम-श्री योजना का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्र-निर्माता और 'भविष्य के लिए तैयार' नागरिक के रूप में विकसित करना है.

PM SHRI को लेकर 3 राज्‍य क्‍यों हैं परेशान? बात मानने से कर रहे इनकार

What is PM Shri: मॉडल स्‍कूल बनाने की केंद्र की महत्‍वाकांक्षी पीएम श्री स्‍कीम (PM Shri Scheme) को लेकर कुछ राज्‍य नाक-भौ सिकोड़ रहे हैं. केंद्र जहां इस योजना को परवान चढ़ाना चाहता है वहीं विपक्ष द्वारा शासित तीन राज्‍य इसको लेकर आपत्तियां उठाते रहे हैं.  नतीजतन एक्‍शन लेते हुए केंद्र ने इनके समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के लिए वित्त पोषण रोक दिया. लिहाजा केंद्र और 3 राज्‍यों के बीच टकराहट को देखते हुए ये जानना जरूरी है कि पीएम श्री योजना क्‍या है?

पीएम श्री योजना (PM SHRI)?
1. पीएम श्री स्‍कीम की फुल फॉर्म प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (Prime Minister Schools for Rising India) है. इस योजना की शुरुआत 7 सितंबर, 2022 को हुई. पीएम-श्री योजना का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्र-निर्माता और 'भविष्य के लिए तैयार' नागरिक के रूप में विकसित करना है. पीएम श्री योजना का मुख्य लक्ष्य भारत के 14,500 पुराने स्कूलों को बेहतर बनाकर और शिक्षा नीति-2020 को सभी स्कूलों में लागू करना है. सरकार का इस योजना के तहत देश के इन सभी स्कूलों को विकसित करने का लक्ष्य है. इस योजना के जरिए इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की देखभाल की जाएगी और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें बेहतर शिक्षा के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा मुहैया कराने का लक्ष्य है ताकि वह अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस कर सकें.

2. इस योजना को सरकार ने 2022-23 से 2026-27 तक के 5 वर्षों के समय में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इस योजना को लागू करने के लिए देशभर के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग स्कूलों का चयन किया गया है. इन्हीं स्कूलों को अपग्रेड करने की योजना है. इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जाएगी. साथ ही वे दूसरे स्कूलों का भी मार्गदर्शन करेंगे.

3. ऐसे में इस योजना के जरिए अब गरीब बच्चों को स्मार्ट क्लास से जोड़ा जा रहा है. पीएम श्री योजना के तहत 14,500 स्कूलों को पांच वर्षों में सुधारने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 27,360 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इस योजना का खर्च केंद्र और राज्‍य सरकार द्वारा मिलकर उठाया जाना है.

4. इस योजना के तहत, केंद्रीय विद्यालयों (केवी) और नवोदय विद्यालयों (एनवी) के साथ-साथ केंद्र संचालित, राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों को पूरे भारत में 'मॉडल' स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा. हालांकि, इस योजना का कुछ राज्य सरकारों, विशेषकर विपक्ष शासित सरकारों द्वारा विरोध किया जा रहा है. 

Suvendu Vs Sukanta: बंगाल में BJP के जादू को लगी 'नजर', UP के शोर में कहीं बात 'मिस' न हो जाए!

जो राज्‍य कर रहे विरोध...
1. पीएम श्री स्कूलों की स्थापना के लिए राज्य सरकारों को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना पड़ता था. देश के अधिकांश राज्यों ने इसके लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए. लेकिन पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, पंजाब, तमिलनाडु, केरल और दिल्ली ने केंद्र को पत्र लिखकर इस योजना पर 'आशंकाएं और आपत्तियां' व्यक्त की.

2. केंद्र द्वारा जब इसको लेकर सख्त रुख अपनाया गया और राशि को रोकने के बारे में बताया गया तो इन राज्यों ने अपना विरोध छोड़ दिया और समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमत हो गए. उनमें से कुछ ने शिक्षा क्षेत्र में 'दूरगामी प्रभाव' वाली इस योजना को समर्थन दिया और धन भी स्वीकृत कराया.

क्‍या वाकई BJP ने अजित को कह दिया 'Bye-Bye'? शरद पवार की पार्टी तो कुछ ऐसा ही कह रही!

3. पश्चिम बंगाल, पंजाब और दिल्ली सहित तीन राज्य और केंद्रशासित प्रदेश अड़े रहे और पीएम-श्री योजना को मंजूरी देने से इनकार कर दिया. आधिकारिक पोर्टल पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, "फंड आवंटन को लेकर राज्यों द्वारा जो विवाद का मुख्य बिंदु बना वह 60:40 फंडिंग अनुपात है. जिसमें केंद्र से 60% खर्च वहन करना है, जबकि राज्य सरकारों को कुल लागत का 40% खर्च करना होगा."
पांच साल की परियोजना की कुल लागत 27,360 करोड़ रुपये है. जिसमें से केंद्र सरकार को 18,128 करोड़ और राज्य सरकार को 9,232 करोड़ रुपए वहन करना है.

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news