अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक की बैठक आयोजित,जल्द शुरू होगा गीर बछड़ियों के सीमन डोज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1251114

अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक की बैठक आयोजित,जल्द शुरू होगा गीर बछड़ियों के सीमन डोज

अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ संचालन मंडल की बैठक शनिवार को आयोजित की गई. इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. 

अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक की बैठक आयोजित,जल्द शुरू होगा गीर बछड़ियों के सीमन डोज

Ajmer: अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ संचालन मंडल की बैठक शनिवार को आयोजित की गई. इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. जिसमें महत्वपूर्ण रूप से 1 अगस्त से अभियान चलाकर गीर बछड़ियों के सेक्स सॉर्टेड सीमन का अजमेर जिले में वितरण करने पर फोकस रहा.

यह भ ी पढ़ें - पीएचसी भाड्खा को मिला एनक्यूएएस अवार्ड, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का किया वादा

  इस दौरान अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने ईद और गुरु पूर्णिमा की सबको बधाई देते हुए कहा कि, गुजरात के मेहसाणा डेरी के जरिए निर्मित 5000 सीमन डोज अजमेर लाई गई है. यह प्रति दोस्त 690 में खरीदी गई है, लेकिन दुग्ध उत्पादकों को इसमें 500 का अनुदान मिलेगा. जिसके लिए 190 पशुपालक को देने होंगे.

 वहीं इसके लगाने का खर्चा दुग्ध समिति के जरिए  किया जाएगा. इस कार्य को सफल बनाने के लिए लगभग 300 बीएमएस समितियों पर यह व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. जिससे कि गिर नस्ल की गाय अजमेर में पैदा हो सके और ज्यादा से ज्यादा गुणवत्ता वाला दूध अजमेर डेयरी में पहुंच सके.

इस कार्य के होने से गांव और शहरों में लगातार बढ़ रही बछड़ों की संख्या पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा. साथ ही पशुपालकों को भी फायदा होगा वह इस मौके पर अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने अजमेर डेयरी के नए प्लांट को आधुनिक करते हुए 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जो संपूर्ण स्थान पर पल पल की जानकारी पर नजर रखेंगे इसके अलावा 5 किलो दही के पैकेट का भी लोकार्पण किया गया. चौधरी ने बताया कि संचालन कमेटी की बैठक में कई ने विषय पर चर्चा की गई और आगामी दिनों में किसान क्रेडिट कार्ड और बछड़ियों के सीमन के वितरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे .

Reporter: Ashok Singh Bhati

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news