Kisan Mahapanchayat: भारतीय किसान यूनियन नौ सूत्रीय मांगों को लेकर 11 फरवरी को करो या मरो आन्दोलन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2096311

Kisan Mahapanchayat: भारतीय किसान यूनियन नौ सूत्रीय मांगों को लेकर 11 फरवरी को करो या मरो आन्दोलन

Kisan Mahapanchayat : भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर छोटेलाल आदूका की अध्यक्षता में माचाडी चौराहा के पास स्थित खेल मैदान पर महापंचायत आयोजित हुई.

Kisan Mahapanchayat: भारतीय किसान यूनियन नौ सूत्रीय मांगों को लेकर 11 फरवरी को करो या मरो आन्दोलन

Alwar Kisan Mahapanchayat : भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर छोटेलाल आदूका की अध्यक्षता में माचाडी चौराहा के पास स्थित खेल मैदान पर महापंचायत आयोजित हुई.

जिसमे मांगे नही माने जाने तक मंगलवार से प्रतिदिन प्रातः 10 से सांय छह बजे तक खेल मैदान पर धरना देेने तथा 11 फरवरी को करो या मरो आन्दोलन के तहत महापंचायत करने का निर्णय लिया गया.

भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत के प्रदेश महामंत्री भूपत सिंह बाल्यान ने बताया कि राजगढ़-रैणी क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को माचाडी कस्बे के चौराहा के पास महापंचायत का आयोजन किया गया.

महापंचायत में ईआरसीपी की डीपीआर में संशोधन कर राजगढ, रैणी, एवं लक्ष्मणगढ के बांधों को जोडने, एमएसपी व समर्थन मूल्य पर निश्चित ही किसानों की फसल को खरीदा जाए, आवारा पशुओं से किसानों की फसल को बचाए जाने, राजगढ-लक्ष्मणगढ क्षेत्र के किसानों को लगातार छह घण्टे कृषि के लिए दिन में बिजली देने, किसानों का ऋण माफ करने, किसान एवं गरीबों को बिजली मुफ्त दिए जाने,मत्स्य आंचल क्षेत्र में जल जंगल, पहाड़ों पर खेतीहर कृषकों का अधिकार है.

आबादी क्षेत्र मे वन योजना नियम 2006 में संसद में नियम पारित किया गया कि मत्स्य क्षेत्र खनन विभाग का कोई अधिकार नही है. सरकार खनन को चालू करे. जिससे गरीब किसान एवं मजदूरों को अपना रोजगार मिल सके.

1 . जल जीवन मिशन योजना के काटे गए विद्युत कनेक्शनों को पुनः जोड़ा जाए.

2 .सरस डेयरी से दूध का पांच रूपयें की सब्सिडी दी जाती है वो सात माह से बन्द है. उसे पुनः लागू कराया जाए.

3 . महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि राजगढ-रैणी क्षेत्र के बांधों को एवं तालाबों को ईआरसीपी की डीपीआर में संशोधन कर जोड़ा जाए.

4 .किसानों की फसल का समर्थन मूल्य किसानों को समय पर दिया जाए.

5 . इसके अलावा किसानों का ऋण माफ करने के साथ ही गरीब व किसानों को घरेलु व पावर विद्युत कनेक्शन का बिल माफ किया जाए.

6 . खनन पर लगी रोक को हटाया जाए. जिससे किसान मजदूरों को राहत मिल सके. वक्ताओं ने महापंचायत में चेतावनी देते हुए कहा है यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ही कार्रवाई नही की गई तो किसानों को मजबूर होकर आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा.

महापंचायत में छह फरवरी से माचाडी कस्बे के खेल मैदान पर प्रतिदिन प्रातः दस से सायं छह बजे तक किसान धरना देंगे. यह धरना दस फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा. 11 फरवरी को प्रातः 11 बजे से करो या मरो आन्दोलन के तहत महापंचायत आयोजित की जाएगा.

जिसमें गांव-गांव से किसान खेल मैदान पर एकत्रित होंगे. महापंचायत में विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता डीके शर्मा, रैणी तहसीलदार पीआर मीना ने भी किसानों को उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.

Trending news