कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं सोए इसी सपने को साकार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा रसोई की शुरुआत की है और आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल उद्घाटन करते हुए 512 इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया है.
Trending Photos
Alwar: एक और जहां प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत द्वारा पूरे प्रदेश में 512 इंदिरा रसोइयों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया वहीं दूसरी ओर अलवर नगर परिषद द्वारा अलवर शहर में 6 इंद्रा रसोई खोली जाएगी. जिनमें से एक रसोई का उद्घाटन बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में विधिवत रूप से किया गया. इस दौरान नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर, जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, एडीएम सिटी ओमप्रकाश सहारण, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, कॉलेज प्राचार्य लवलीना व्यास सहित स्थानीय पार्षद अशोक पाठक सहित नगर परिषद के सभी पार्षद और कर्मचारी उद्घाटन के दौरान मौजूद थे.
उद्घाटन के दौरान सभी लोगों ने इंदिरा रसोई में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को चेक किया. इंदिरा गांधी के उद्घाटन के दौरान स्थानीय पार्षद अशोक पाठक का विरोध देखने को मिला. जहां स्थानीय पार्षद अशोक पाठक ने विरोध जताया और कहा कि उद्घाटन पट्टिका में क्षेत्रीय पार्षद का नाम नहीं है जिस पर मंच से अतिथियों ने कहा कि जल्दी पट्टी का पर नाम भी लिखवा दिया जाएगा. दूसरी ओर देखा गया कि जिस समय प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत इंदिरा रसोई का उद्घाटन वर्चुअल कर रहे थे तभी कार्यक्रम में बिछी सारी कुर्सियां खाली नजर आईं.
कुर्सी पर बैठने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं था सिर्फ मंच पर ही अधिकारी और नेता लोग बैठे हुए थे. ऐसे में यह प्रतीत हुआ कि इंदिरा रसोई का उद्घाटन जल्दबाजी में किया गया है क्योंकि जिस मार्फत कॉलेज में इंद्रा रसोई खोली जा रही है व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों और छात्राओं के लिए कारगर साबित होगी लेकिन आज एक भी छात्र और छात्राएं उद्घाटन के समय मौजूद नहीं थी.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं सोए इसी सपने को साकार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा रसोई की शुरुआत की है और आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल उद्घाटन करते हुए 512 इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया है. यहां पर भी 6 इंदिरा रसोइयों का उद्घाटन नगर परिषद द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में इंद्रा रसोई खुलने से बाहर से पढ़ने के लिए कॉलेज में आने वाले विद्यार्थियों को बाहर खाना खाना नहीं पड़ेगा और मात्र 8 में भरपेट भोजन विद्यार्थियों को कॉलेज कैंपस में ही मिल जाएगा.