Bagidora News: बिजली समस्या से परेशान हुए ग्रामीण, रोड किया जाम, कस्बे को रखा बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1232209

Bagidora News: बिजली समस्या से परेशान हुए ग्रामीण, रोड किया जाम, कस्बे को रखा बंद

बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती और बिजली समस्याओं को लेकर गांगड़तलाई तहसील के अंतर्गत सल्लोपाट, खुटागलिया, गडुली, मोनाडुंगर, सेंडनानी, सेंडमोटी, हांडी, शिवपुरा, सागन, तरकिया, गमाना, पोलपान, ढूंगियाकीसेर, पांचमड़ा और आदि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने चक्काजाम कर दिया. 

बिजली समस्या से परेशान हुए ग्रामीण

Bagidora: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती और बिजली समस्याओं को लेकर गांगड़तलाई तहसील के अंतर्गत सल्लोपाट, खुटागलिया, गडुली, मोनाडुंगर, सेंडनानी, सेंडमोटी, हांडी, शिवपुरा, सागन, तरकिया, गमाना, पोलपान, ढूंगियाकीसेर, पांचमड़ा और आदि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने चक्काजाम कर दिया. 

सल्लोपाट कस्बे का बाजार भी बंद रहा क्योंकि पिछले एक माह से बिजली व्यवस्था बदल थी. ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों को शिकायत की है लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ. समाजसेवी किरीट कुमार शाह ने एक्सईएन से जीएसएस पर रात्रि के समय स्थायी लाइनमैन रखने की मांग की और जितेंद्र कलाल ने कहा कि लाइन में कोई भी फॉल्ट आ जाती है तो उसे सही करने के लाइनमैन 200 से 500 रुपये मांगते हैं. रुपये नहीं देने पर फॉल्ट सही नहीं करते हैं. 

पूर्व सरपंच मनोज मछार, समाजसेवी जितेंद्र कलाल, उपसरपंच शाहिद खान के नेतृत्व में गलियाकोट दाहोद जाने वाली सड़क पर एक घंटे चक्काजाम कर डिस्कॉम के अफसरों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है. सूचना पर तहसीलदार मोहन यादव, डिस्कॉम से एक्सईएन तपेश्वर मिश्रा, जेईन रमेश निनामा और एएसआई कैलाश सिंह पहुंचे. 

पूर्व सरपंच मनोज और ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रीडिंग नहीं ली जा रही है और न ही उपभोक्ताओं को समय पर बिल दिया जा रहा है. मनमर्जी से बिल थमा दिया जाता है. विरोध को देख डिस्कॉम के अफसरों को मिली तो उन्होंने तत्काल बिजली सप्लाई शुरू कर दी. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान धवल कलाल, चिराग जैन, अबरार मोहम्मद, अलफ खान, फारुख खान, देवीलाल कलाल, बाबूलाल देवड़ा, गजानंद अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, विनोद डामोर मौजूद रहे.

Reporter: Ajay Ojha

यह भी पढ़ें - 

बांसवाड़ा में डोडा चूरा से भरी कार जब्त, गुजरात हो रही थी तस्करी

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news