Baran News: बजरी ठेकेदारों की मनमानी पर कार्रवाई की मांग, रवन्ने के नाम पर अवैध वसूली का ट्रैक्टर चालकों ने किया विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2613382

Baran News: बजरी ठेकेदारों की मनमानी पर कार्रवाई की मांग, रवन्ने के नाम पर अवैध वसूली का ट्रैक्टर चालकों ने किया विरोध

Baran News: बारां के मांगरोल में बजरी ठेका कर्मियों द्वारा मजदूरों से मारपीट और अवैध वसूली पर भाजपा नेता आनंद गर्ग ने रोष जताया. उन्होंने घायल ट्रैक्टर चालक से मुलाकात की और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. ठेकेदारों की गुंडागर्दी रोकने व सस्ती बजरी उपलब्ध कराने पर जोर दिया.

Baran News

Rajasthan News: बारां के मांगरोल में बजरी ठेका कर्मियों द्वारा रवन्ना देकर बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों और मजदूरों से मारपीट मामले में भाजपा नेता एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आनंद गर्ग ने रोष व्यक्त किया है. रविवार शाम मांगरोल के मुख्य चौराहे पर बजरी ले जा रहे मजदूरों से मारपीट में घायल ट्रैक्टर चालक जुगराज केवट से बुधवार शाम को भाजपा नेता आनंद गर्ग ने उसके गांव मुंडिया पहुंचकर मुलाकात की.

भाजपा नेताओं से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि बजरी ठेकेदार द्वारा अवैध चेक पोस्टों का निर्माण किया गया है. जहां पर आसपास के ग्रामीणों से रवन्ने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. रुपए देने के बावजूद उन्हें रवन्ने की जगह पर्ची दी जा रही है. साथ ही आसपास के इलाकों में गुंडागर्दी की जा रही है. इसी गुंडागर्दी का विरोध करने पर बजरी ठेकेदार के गुंडो ने बजरी ले जा रहे हैं मजदूरों से सरेराह बुरी तरह मारपीट की. इस मारपीट पर भाजपा नेता आनंद गर्ग ने रोष प्रकट करते हुए पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी से भी बात की. जिसके बाद आरोपियों को गंभीर मारपीट के धाराओं में गिरफ्तार किया गया. भाजपा नेताओं ने पुलिस और प्रशासन से ठेकेदार द्वारा की जा रही अवैध वसूली और गुंडागर्दी पर लगाम लगाने की मांग की है. ताकि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप लोगों को सस्ती व सुलभ बजरी उपलब्ध हो सके.

साथ ही भाजपा नेता आनंद गर्ग ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सरकार द्वारा बजरी प्लॉटों को स्वीकृति न देकर जिले में अवैध खनन का खेल पनपाया और किया गया था. जिसे भाजपा सरकार ने आते ही बंद करके वैध खनन पट्टों को जारी किया था. लेकिन इन खनन ठेकेदारों द्वारा क्षेत्र में गुंडागर्दी की जा रही है. जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दर्द की दवाई बनी नशेड़ियों की खुराक..! 1200 ट्रामाडोल टैबलेट के साथ गिरफ्तार आरोपी

Trending news