IAS Tina Dabi: फिर से क्यों सुर्खियां बटोर रही हैं आईएस टीना डाबी? क्या है राजस्थान मरु उड़ान...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2613245

IAS Tina Dabi: फिर से क्यों सुर्खियां बटोर रही हैं आईएस टीना डाबी? क्या है राजस्थान मरु उड़ान...

IAS Tina Dabi: बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने दिल्ली में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने अभियान के उद्देश्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

IAS Tina Dabi
IAS Tina Dabi: बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की 10वीं वर्षगांठ पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मरू उड़ान का प्रस्तुतीकरण दिया. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर उपस्थित रहे.
 
 
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने राजस्थान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हुए नवाचारों, महिला सशक्तिकरण संबंधित प्रयासों और जेंडर समानता के लिए चलाए गए जागरुकता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए जिला प्रशासन की अभिनव पहल मरू उड़ान अभियान के तहत कौशल विकास, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए गए हैं. मरू उड़ान अभियान की बदौलत महिला सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है.
 
 
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मरू उड़ान अभियान के नवाचार की राज्य सरकार ने सराहना की है और इसे 9 जनवरी को पूरे राजस्थान में लागू किया गया है. इसके तहत विभिन्न गतिविधियां और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रालयों के उप सचिव, प्रशासनिक अधिकारी और सशस्त्र बलों के अधिकारी उपस्थित रहे. इसके अलावा, छात्राओं, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता और विभिन्न राज्यों और जिलों के प्रतिनिधियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था.
 
 
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना की 10वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसका जश्न आगामी आठ मार्च तक चलेगा. इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष, संयुक्त राष्ट्र महिला संगठन, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष, विश्व बैंक और जर्मन एजेंसी फॉर इंटरनेशनल को-ऑपरेशन समेत कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बाड़मेर जिले से महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राज पुरोहित भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को 22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था.

 

Trending news