Dholpur Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
Trending Photos
Rajasthan News: धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र के गांव कासगंज में 12 जनवरी को महिला की संदिग्ध मौत के मामले में उसका पति ही हत्यारा निकला है. पुलिस ने महिला के पति को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चाकू मारकर महिला की हत्या करना स्वीकार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारणों के साथ अन्य जानकारी जुटाने में लगी है.
पीहर पक्ष को सूचना दिए बगैर ही कर दिया दाह संस्कार
मनियां थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि 12 जनवरी को कासगंज गांव में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत होने की जानकारी मिली थी, जिसके शव को ससुराल पक्ष द्वारा पीहर पक्ष को सूचना दिए बगैर ही जला दिया था. मामले में एफएसएल टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य भी जुटाए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की ओर से की गई गहनता से जांच के बाद मामले का खुलासा हो सका है.
गृह क्लेश के चलते पत्नी की चाकू मारकर की हत्या
थाना प्रभारी बताया कि महिला मंतेश की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने पीहर पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने मामले की जांच में हत्या के आरोप में मृतक महिला के पति देवेंद्र उर्फ देवू को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने गृह क्लेश के चलते अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसके शव का गुपचुप दाह संस्कार कर दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने मामले की संदिग्धता को देखते हुए मौके पर ही एफएसएल टीम को बुलाया था. उसके बाद टीम ने मौके से नमूने लिए थे.
ये भी पढ़ें- पति-पत्नी और वो! रिश्तों का खूनी खेल, जिससे दहल गया पूरा हनुमानगढ़
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!