Rajasthan Politics: भारतीय संविधान पर विवाद को लेकर बीजेपी सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने बुधवार को कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हाथ में संविधान की किताब लेकर चलने से पालना नहीं होती है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में भाजपा की ओर से शुरू किए संविधान गौरव अभियान का आज टोंक में भी शुभारंभ किया गया. अभियान का शुभारंभ करने जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह टोंक पहुंचे. इस दौरान भाजपा के जयपुर संगठन प्रभारी नरेश बंसल, संत कुमार जैन सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद राव राजेन्द्र सिंह का जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता हाथ में संविधान को लेकर भाजपा को कोसते हैं, लेकिन यह खुद की पार्टी का संविधान भी ठीक से नहीं बना पाए. दो बैलों की जोड़ी से शुरू हुआ इनका संविधान बदलते-बदलते हाथ तक पहुंच गया. अब तक कई बार पार्टी के संविधान में संशोधन कर चुकी कांग्रेस, देश के संविधान की कैसे पालन कर सकती है कांग्रेस . हाथ में संविधान की किताब लेकर चलने से पालना नहीं होती है. वही कांग्रेस और विपक्ष के भाजपा सरकार पर संविधान में बदलाव और आरक्षण में छेड़छाड़ के आरोपों पर मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि संविधान को कोई नहीं बदल सकता है. संविधान शरीर नहीं आत्मा है जो लोग यह बात कह रहे हैं कहीं ना कहीं उनके मन में खोट है.
पढ़ें राजनीति से जुड़ी एक और अहम खबर
सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने अंबेडकर भवन के सभागार में मीटिंग ली. सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार विशेष योग्यजनों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है. राज्य सरकार विशेष योग्यजनों के पुनर्वास और उन्हें आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी. उन्होंने विशेष योग्यजनों की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग को पंचायत समिति, जिला स्तर पर कैंप लगाकर कम से कम समय में यूडीआईडी कार्ड बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने सुगम्य भारत अभियान के तहत प्रदेश भर में निर्माणाधीन राजकीय भवनों, गैर सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों को विशेष योग्यजन के लिए सुगम्य और बाधारहित बनाने के भी निर्देश दिए.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने सीएसआर फंड के माध्यम से विशेष योग्यजनों के कल्याण के लिए जिला स्तर की औद्योगिक इकाइयों को प्रपोजल भेजने के लिए भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से बड़े उद्योगों के सीएसआर फंड को योग्यजनों के कल्याण के कार्यों में लगाया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कुलदीप रांका ने बैठक में आए संबंधित विभागों के अधिकारियों को विशेष योग्यजनों के कल्याण के लिए जारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए.
रिपोर्टर- पुरषोत्तम जोशी
ये भी पढ़ें- पति-पत्नी और वो! रिश्तों का खूनी खेल, जिससे दहल गया पूरा हनुमानगढ़
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!