किशनगंज: गोपालपुरा नहर में पानी का हुआ ओवरफ्लो, गावों में भरा पानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1449430

किशनगंज: गोपालपुरा नहर में पानी का हुआ ओवरफ्लो, गावों में भरा पानी

Kishanganj News: किशनगंज के गोपालपुरा बांध से निकल रही नहर से बांध का पानी बह रहा है, जिससे आसपास के गांवों में जलभराव हो गया है.  

किशनगंज: गोपालपुरा नहर में पानी का हुआ ओवरफ्लो, गावों में भरा पानी

Kishanganj News, Baran: राजस्थान के बारां की किशनगंज विधानसभा तहसील के गोपालपुरा बांध से निकल रही नहर से बांध का पानी व्यर्थ बह रहा है. पानी के व्यर्थ बहने के कारण झागर, रूंडी, रतनपुरा गांवों में नहर में पानी अधिक आने से नहर का पानी व्यर्थ बहकर खेतों और गावों की निचली बस्तियों में भरने लगा है. 

पूर्व विधायक ललित मीणा ने बताया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते नहर के पानी को छोड़ने को लेकर कोई देखरेख नहीं होने से पानी की निकासी अधिक होने से नहर के किनारों के गांवों में जल भराव हो रहा है और खेतों में बुवाई गई फसले जल भराव के कारण खराब हो रही हैं. 

विभाग का भी नहर के पानी के स्तर को कम करवाने की ओर कोई ध्यान नहीं है. रामगढ, रेलावन, गोपालपुरा नहर का पानी मनमानी से अव्यवस्थित तरीके से नहर में आने से पानी का स्तर ज्यादा हो गया, जिससे किसानों को भारी समस्या हो रही है. 

वहीं, किसान महापंचायत के प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह ने बताया कि गोपालपुरा बांध से निकलने वाला पानी पहले नदी में जाता है. उसके बाद नहर में जाता है. विभाग की अनदेखी के चलते करोड़ों रुपये की लागत से नहर का निर्माण हुआ था, जिसमें लापरवाही पूर्वक निर्माण किया गया, जिससे नहर में पानी छोड़ने पर पानी खेतों में पहुंचने से पहले व्यर्थ बहता है. 

सुनील कुमार सहायक अभियंता गोपालपुरा बांध का कहना है कि किसानों की मांग पर अधिक पानी छोड़ा गया था, लेकिन ऊपरी छोर के किसानों को पानी की पूर्ति होने से पानी तेजी से टेल क्षेत्र में पहुंचा है. किसानों की शिकायत के बाद पानी का स्थर कम कर दिया गया है. 

Reporter- Ram Mehta 

Trending news