बीकानेर: कॉन्स्टेबल बिश्नोई 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1522662

बीकानेर: कॉन्स्टेबल बिश्नोई 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई

 एसीबी की टीम ने ट्रप की कार्रवाई करते हुए नया शहर थानाधिकारी के रीडर को बुधराम बिश्नोई को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

बीकानेर: कॉन्स्टेबल बिश्नोई 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई

बीकानेर: एसीबी की टीम ने ट्रप की कार्रवाई करते हुए नया शहर थानाधिकारी के रीडर को बुधराम बिश्नोई को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी निरीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि परिवादी अक्षय चौधरी ने उन्हें बताया कि एनडीपीएस के एक मामले में मुख्य पीड़ित प्रदीप कुमार अभी पुलिस कस्टडी में नया शहर थाने में बंद है.

उसका भाई रविंद्र हरियाणा का रहने वाला है. थाने में भाई को कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए उन्होंने अपने मित्र अक्षय के माध्यम से एक कंप्लेंट दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि एनडीपीएस प्रकरण जोकि कोट गेट थाना में दर्ज है और नया शहर थानाधिकारी वेदपाल इसकी जांच कर रहे हैं. इस मामले में थानाधिकारी का रीडर बुधराम बिश्नोई पुलिस कस्टडी में आरोपी को परेशान नहीं करने, उनके भाई का नाम भी शामिल नहीं करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है.

यह भी पढ़ें: पुलिस ने दूध की दुकान से युवक को उठाया और थाने ले जाकर प्राइवेट पार्ट पर लगाए करंट के झटके

आरोपी ने 50 हजार रुपये की मांग की थी

आरोपी बुधराम ने सत्यापन के दौरान 5 हजार की रिश्वत राशि ले ली. ट्रप के दौरान उन्हें 30 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान एएसपी रजनीश पुनिया सहित एसीबी के कई कार्मिक मौजूद रहे. अधिकारी ने बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल से लंबी पूछताछ की जाएगी. आरोपी बुधराम ने पीड़ित परिवारों से 50 हजार रुपये देने की मांग की थी, लेकिन परिवार ने आर्थिक हालत कमजोर होने का हवाला दिया. तब जाकर बात 35 हजार रुपये पर बनी. इधर पीड़ित परिवार ने एंटी करप्शन ब्यूरो में इस बात की शिकायत कर दी. शिकायत के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर आरोपी कॉन्स्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Reporter- Raunak vyas

Trending news