Churu News: सादुलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियारों एवं जिंदा कारतूस सहित 3 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2614295

Churu News: सादुलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियारों एवं जिंदा कारतूस सहित 3 गिरफ्तार

Churu News: राजस्थान के चुरू जिले के सादुलपुर शहर में बंद मकान में चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 36 घंटे में हथियारों एवं जिंदा कारतूस सहित 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

 

Churu News Zee Rajasthan

Rajasthan News: चुरू जिले के सादुलपुर शहर में बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने घटना के 36 घंटे में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्टल तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार एक आरोपी हनुमान बावरी हनुमानगढ़ पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा आरोपी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी के अलावा आर्म्स एक्ट हत्या लूट डकैती के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है तथा गिरफ्तार अन्य दोनों आरोपियों के खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज है.

थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि 21 जनवरी 2025 की रात्रि को शहर में एक बंद मकान में चोरी की घटना की सूचना मिली थी तथा मामले में घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक चूरू की ओर से गठित टीम तथा स्थानीय अधिकारियों के सुपरविजन में महज घटना के 36 घंटे में आरोपीगण हथियार सहित गिरफ्तार कर लिए गए. थाना अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी हनुमान बांवरी पुत्र मनफूल बांवरी उम्र 42 साल निवासी आईआईटी कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन को एक देशी कट्टा मय दो जिंदा कारतूस सहित तथा आरोपी सज्जन कुमार पुत्र हंसराज जाति कुम्हार उम्र 34 साल निवासी अमरपुरा तहसील अबोहर पुलिस थाना भाववाला जिला फाजिल्का पंजाब को एक पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा मामले में तीसरे आरोपी मुकेश कुमार उर्फ भीम पुत्र साधुराम जाति नाई उम्र 24 साल निवासी वार्ड न० 02 नन्दा कॉलोनी नोहर पुलिस थाना नोहर हाल उधम सिंह चौक संगरिया जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया गया. 

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार मुल्जिम हनुमान बांवरी पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ चोरी, नकबजनी, हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं सहित सूरतगढ़ सादुलशहर ,तारानगर, सरदारशहर पीलीबंगा ,जालौर ,भीनमाल जालौर बीकानेर नागौर थाना क्षेत्र में कुल 26 आपराधिक प्रकरण दर्ज है तथा कई पुलिस थानों में वांछित अपराधी है. इसके अलावा मुल्जिम सज्जन कुमार भी अव्वल दर्जे का नकबजन व शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी/नकबजनी व एनडीपीएस एक्ट तथा अन्य धाराओं सहित करीब 15-16 मुकदमे अलग अलग पुलिस थानों में दर्ज है. मुल्जिम मुकेश कुमार भी इनका चोरी नकबजनी की कई वारदातों में इनका सहयोगी अपराधी रहा है तथा आरोपियों के खिलाफ उक्त तीनों मुल्जिमानों से चोरी व अन्य नकबजनी की घटनाओं के संबंध में तथा अन्य पुलिस थानों में वांछित होने के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.

रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत

ये भी पढ़ें- मंत्री सुरेश सिंह रावत के बिगड़े बोल, कहा- डोटासरा झूठ का ढोल, जिसे हर कोई बजा... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news