Sikar News: राजस्थान के सीकर शहर के नजदीकी बाजोर की स्थित कहारों की ढाणी के पास एक तेज रफ्तार थार और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना भीषण था कि टेंपो में सवार 9 मजदूर घायल हो गए.
Trending Photos
Rajasthan News: सीकर शहर के नजदीकी बाजोर की स्थित कहारों की ढाणी के पास आज शाम चलती हुई तेज रफ्तार की थार गाड़ी का अगला टायर निकल जाने से थार ने आगे चल रहे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. थार की टक्कर लगने से टेंपो में सवार 9 मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीकर के एसके हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा. जहां 4 घायलों मजदूरों की हालत गंभीर है.
जानकारी अनुसार, एक थार गाड़ी जयपुर से सीकर की तरफ आ रही थी. गाड़ी के आगे-आगे मजदूरों से भरे 2 ऑटो चल रहे थे. बाजौर के कहारों की ढाणी के नजदीक पहुंचते ही थार गाड़ी का एक आगे का टायर निकल गया, जिससे थार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे मजदूरों से भरे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. थार गाड़ी की टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और ऑटो में बैठे मजदूर उछलकर सड़क पर गिर गए.
हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो पलटी खाता हुआ बंद हो गया. वहीं, अनियंत्रित थार गाड़ी को ड्राइवर ने कंट्रोल किया और घटना से काफी दूर जाकर थार गाड़ी भी बंद हो गई. थार का ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया. घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व एम्बुलेंस को हादसे की सूचना दी. पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीकर के एसके अस्पताल इलाज के लिए भेजा. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. दिन में से चार जनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एएसआई हिदायत अली ने बताया कि ऑटो में सवार सभी लोग मजदूर थे जो जयपुर-सीकर रोड पर एक निजी मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर शाम को टेंपो से वापस सीकर शहर की ओर लौट रहे थे, जिन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे 9 मजदूर घायल हो गए. सभी मजदूर मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: 'गहलोत को चश्मा बदलना चाहिए...', मदन राठौड़ ने दी नसीहत
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!