चूरू: सांड की मौत पर मचा बवाल,लोगों ने इस तरीके से जताया घटना का विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1924002

चूरू: सांड की मौत पर मचा बवाल,लोगों ने इस तरीके से जताया घटना का विरोध

चूरू न्यूज: चूरू में सांड की मौत पर बवाल मच गया. लोगों ने घटना का जमकर विरोध जताया. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग की. इतना ही नहीं लोगों ने धरना भी दिया.

चूरू: सांड की मौत पर मचा बवाल,लोगों ने इस तरीके से जताया घटना का विरोध

रतनगढ़ चूरू न्यूज: शहर के लिंक रोड स्थित गोमजी मौसूण कुएं के पास रोलर की भिड़ंत से एक सांड घायल हो गया. सांड को मोहल्लेवासियों ने पशु चिकित्सालय भिजवाया.

लोगों ने की ब्रेकर बनवाने की मांग

पशु चिकित्सालय भेजते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. साथ ही लोगों ने अपना आक्रोश जताते हुए ब्रेकर बनवाने की मांग की. 

रोलर को सांड ने मारी टक्कर

प्रकरण के अनुसार एक रोलर को लेकर चालक गोमजी मौसूण कुएं से लिंक रोड की तरफ आ रहा था. ढलान में रोलर की गति तेज हो गईय. साथ ही सड़क पर विचरण कर रहे बेसहारा सांड को रोलर ने टक्कर मार दी.

रोड पर रखे  दो बिजली के क्षतिग्रस्त पोल

घटना में सांड गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल जाते समय मौत हो गई. घटना के बाद मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए. साथ ही अपना आक्रोश जताते हुए लिंक रोड को बाधित करते हुए उस पर दो बिजली के क्षतिग्रस्त पोल रख दिए.

वाहन चालकों को हुई परेशानी

जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. लोगों ने बताया कि लिंक रोड पर तेज गति से छोटे व बड़े वाहन दौड़ते हैं, जिससे आए दिन छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है.

प्रदर्शन करते हुए कुछ देर के लिए दिया धरना 

साथ ही कभी भी कोई बड़ा हादसा भी घटित हो सकता है. इस मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन करते हुए कुछ देर के लिए धरना भी दिया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update : स्वेटर के साथ दिवाली मनाने को रहें तैयार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा है एक्टिव

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जनता की उम्मीदों को तोड़ा है, ERCP पर सिर्फ जुमलेबाजी..

ये भी पढ़ें- करौली: स्मैक और गांजा ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार,900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक जब्त

ये भी पढ़ें- नवरात्रि 2023: इस वजह से किया था मां दुर्गा ने कात्यायनी स्वरूप धारण, ये चीज है सबसे प्रिय

 

Trending news