धौलपुर- माल गोदाम से की जा रही अवैध शराब की बिक्री, प्रशासन देख दुकान छोड़ भागे सेल्समैन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1940646

धौलपुर- माल गोदाम से की जा रही अवैध शराब की बिक्री, प्रशासन देख दुकान छोड़ भागे सेल्समैन

Dholpur latest news: राजस्थान के धौलपुर विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता की पालना हेतु जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. जिला प्रशासन द्वारा हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. 

धौलपुर- माल गोदाम से की जा रही अवैध शराब की बिक्री, प्रशासन देख दुकान छोड़ भागे सेल्समैन

Dholpur news: राजस्थान के धौलपुर विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता की पालना हेतु जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. जिला प्रशासन द्वारा हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने अंग्रेजी देशी शराब एवं बीयर के गोदाम NH-123, सैंपऊ बाईपास रोड़ धौलपुर में आकस्मिक निरीक्षण कर स्टॉक मिलान करने पर अवैध बिक्री किए जाने के मौके पर सबूत मिलें.

यह भी पढ़े- विधानसभा चुनाव: जयपुर के शाहपुरा से बड़ी खबर, सूची आने से पहले कांग्रेस में विरोध की आहट

 जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी की मौजूदगी में सामान का गणना कर मिलान किया गया एवं रिकॉर्ड संधारण की भी जांच की गई. जिसमें अवैध रूप से बिक्री के साक्ष्य मिले. खुदरा बिक्री का लाइसेंस न होने पर भी खुदरा बिक्री के साक्ष्य पाए गए, जिस पर मौके पर ही टीम बुलाकर जिला आबकारी अधिकारी को सीज करने की कार्यवाही के निर्देश दिए. एक और बड़ी कार्यवाई सैपऊ में करते हुए अंग्रेजी देशी बीयर अनुज्ञाधारी विशम्बर दयाल एण्ड सोमेश शर्मा तसीमों सैंपऊ में आकस्मिक निरीक्षण कर स्टॉक मिलान करने पर अवैध बिक्री किए जाने के मौके पर सबूत मिले.

यह भी पढ़े- अशोक गहलोत की 7 गारंटियों पर गजेंद्र शेखावत का वार! कहा- जनता छलावा में नहीं आएगी

गोदाम को दुकान बना रखा था 
 गोदाम को दुकान बनाकर अवैध बिक्री किया जाना पाया गया. गोदाम को दुकान बना रखा था और गाड़ियों को देख सेल्समैन गोदाम दुकान छोड़ भागे एवं ग्राहक भी भागते नजर आए. गोदाम के नजदीक भारी संख्या में आधी भरी हुई बोटल मिली खुदरा बिक्री का लाइसेंस नहीं होने पर भी खुदरा बिक्री के सबूत मिले. जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने जिला आबकारी अधिकारी को सीज करने की कार्यवाही मौके पर ही कराने के निर्देश दिए. 

सैपऊ में हरिओम के मालगोदाम पर शराब बिक्री का रजिस्टर संधारण किया जाना नहीं पाया गया जिस पर जिला आबकारी अधिकारी को गोदाम सीज करने की कार्यवाही के निर्देश दिए. बिना रिकॉर्ड के अवैध रूप से माल गोदाम में शराब रखी पाई गई जिस पर मौके पर ही कार्रवाई करते हुए गोदाम सीज की कार्रवाई की गई. इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग के आलाधिकारी मौजूद थे.

Trending news