Chorasi: चोरों ने महिंद्रा सर्विस सेंटर को बनाया निशाना, 1 लाख 35 हजार का सामान पार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1350767

Chorasi: चोरों ने महिंद्रा सर्विस सेंटर को बनाया निशाना, 1 लाख 35 हजार का सामान पार

सूचना पर धम्बोला थाने की सीमलवाड़ा पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इधर सर्विस सेंटर मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

 Chorasi: चोरों ने महिंद्रा सर्विस सेंटर को बनाया निशाना, 1 लाख 35 हजार का सामान पार

Chorasi: डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा कस्बे में सोमवार रात चोरों ने महिंद्रा के एक ऑथोराइज सर्विस सेंटर को अपना निशाना बनाया है. चोर सर्विस सेंटर का ताला तोड़कर सवा लाख से अधिक का सामान और हजारों की नगदी चुरा कर ले गए हैं. इधर पुलिस ने सर्विस सेंटर मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन सीमलवाड़ा कस्बे में बढ़ रही चोरी की वारदातों से कस्बेवासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया की चाडोली निवासी अभिराज पुत्र रमेश पाटीदार ने चोरी की रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में अभिराज पाटीदार ने बताया कि सीमलवाड़ा कस्बे में उसका महिंद्रा का ऑथोराइज सर्विस सेंटर है. सोमवार रात को वह सर्विस सेंटर बंद करके घर गया था.वहीं मंगलवार सुबह जब स्टाफ सर्विस सेंटर पहुंचा तो सर्विस सेंटर के ताले टूटे हुए थे और शटर दो फीट खुला हुआ था. जिस पर स्टाफ ने घटना की जानकारी अभिराज को दी.

डूंगरपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- सीएम गहलोत पहुंचे दूदू, निशाना साध केंद्र सरकार से ERCP की कर रहे मांग

सूचना पर अभिराज सर्विस सेंटर पहुंचा और देखा की सर्विस सेंटर में सामान बिखरा हुआ था. वहीं सर्विस सेंटर से ऑयल व मोटर पार्ट्स गायब थे. जिसकी कीमत एक लाख 35 हजार 528 रुपए थी. गल्ले से 9 हजार 200 रुपए की नगदी भी गायब थी. इधर चोरी की सूचना सर्विस सेंटर मालिक अभिराज ने धम्बोला थाना पुलिस को दी. सूचना पर धम्बोला थाने की सीमलवाड़ा पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इधर सर्विस सेंटर मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. सीमलवाड़ा कस्बे में पूर्व में भी 5 चोरों की वारदातें हो चुकी हैं लेकिन किसी भी वारदात का खुलासा नहीं हुआ है. सीसीटीवी फुटेज भी मिले लेकिन चोर गिरफ्त से बाहर हैं. इधर सीमलवाड़ा कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से कस्बेवासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

Reporter-Akhilesh Sharma

Trending news