Dungarpur News: चौरासी थाना क्षेत्र के गंधवा फला गोया में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं माहिला के मायके वालों ने इस घटना पर संदेह जताया है. बताया जा रहा है कि मृतका के 3 बेटियां हैं.
Trending Photos
Dungarpur, Chaurasi: डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के गंधवा फला गोया में तीन बच्चो की मां ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर महिला की मौत पर पीहर पक्ष ने संदेह जताया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर मृतका के 3 बेटियां हैं. जिसकी मौत के बाद अब तीनो बेटियों के सिर से माँ का साया उठ गया है.
ये भी पढ़ें- महिला और उसके बेटे का पानी के टांके में मिले शव, विवाहिता के शरीर पर चोटों के निशान
डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के गंधवा फला गोया निवासी 32 वर्षीय भावना रोत और उसका पति मुकेश रोत बीती रात अपनी 3 बेटियों के साथ खाना खाकर सोये थे. रात करीब 2 बजे मुकेश रोत की आँख खुली तो उसने अपनी पत्नी भावना रोत को घर के अंदर साडी के फंदे से लटका हुआ देखा. इधर पत्नी का शव लटका हुआ देखकर मुकेश के होश उड़ गए. इधर मुकेश ने मामले की जानकारी अपने आसपास के लोगो को दी.
वहीं सुबह मामले की सुचना चौरासी थाना पुलिस को दी. घटना की सुचना पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेते हुए घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव फंदे से नीचे उतरवाया. इधर पुलिस ने मामले की सुचना मृतका के पीहर पक्ष को भी दी. पीहर पक्ष के आने के बाद पुलिस ने शव को मौके से उठ्वाकार डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इधर मोर्चरी में मौजूद पीहर पक्ष ने भावना रोत की मौत पर संदेह जताया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर भावना रोत की तीन बेटिया है. जिसकी मौत के बाद तीन बच्चो के सिर से माँ का साया उठ गया है.