Rajasthan Assembly: 'इतना झूठ... आकाश गिर जाएगा, धरती फट जाएगी', डोटासरा का राज्यपाल पर कटाक्ष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2625821

Rajasthan Assembly: 'इतना झूठ... आकाश गिर जाएगा, धरती फट जाएगी', डोटासरा का राज्यपाल पर कटाक्ष

Rajasthan News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया. डोटासरा ने कहा कि सरकार ने राज्यपाल के मुंह से सिर्फ झूठ कहलाया. नैतिक शिक्षा पर कहा कि शिक्षा मंत्री दिलावर के रहते नैतिक और शिक्षा शब्द डिक्शनरी से हटाने पड़ेंगे. इसके साथ ही डोटासरा ने पेपर लीक, अवैध बजरी खनन, बिजली सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया.

 

Symbolic Image

Rajasthan Politics: विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडियाकर्मियों से कहा महामहिम के श्रीमुख से अभिभाषण कराया गया, उसमें कोरी बातें थी धरातल पर उसका कोई प्रभाव नहीं है. सबसे बड़ी विफलता तो सरकार ने महामहिम से पीठ थपथपाई. उन्हीं के कैबिनेट मंत्री ने उनकी 12 महीने की पोल खोल कर रख दी. मंत्री ने कहा कि बीसलपुर में अवैध बजरी निकाली जा रही है. पूरी सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है, अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही, बजरी माफिया हावी है, इनमें भी आपस में सामंजस्य नहीं है. इस प्रकार की बात हो तो गुड गवर्नेंस कैसे कह सकते हैं. 

डोटासरा ने कहा कि अभिभाषण में नैतिक शिक्षा के बारे में कहलाया है, इतना झूठ तो आकाश गिर जाएगा, धरती फट जाएगी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के रहते नैतिक और शिक्षा शब्द तो डिक्शनरी से गायब करना पड़ेगा. उनसे अनर्गल बयान कुछ भी करा लो, बालिका शिक्षा की बात करते हैं, 450 बालिका स्कूल बंद कर दी. इंग्लिश मीडियम स्कूल पढ़ रहे थे, उन्हें बंद करने जा रहे हैं, इनको लेकर जोधपुर कोटा में धरना प्रदर्शन हो रहा है. ये 34 महाविद्यालय खोलने की बात कह रहे हैं, हमने 334 महाविद्यालय खोले थे. इसी तरह 90 लाख पेंशनर्स को पेंशन देने बात कह रहे हैं, पर यह कानून हमारी सरकार ने बनाया था कि इतनी पेंशन बढ़ेगी. हालांकि 6 महीने से पेंशनर्स को पेंशन नहीं मिल रही है यह पूरी जनता जानती है.

डोटासरा ने कहा कि ईआरसीपी की बात कर रहे हैं, लेकिन नवनेरा बांध तो हमारे समय ही बनकर तैयार हो गया था. इनके समय इसकी न स्वीकृति और न ही बजट का पैसा जारी हुआ, यह सब कांग्रेस सरकार का है. यमुना जल समझौते की बात कर रहे हैं, आज तक डीपीआर नहीं बनी है. हरियाणा इनको हाथ नहीं लगाने दे रहा है। सरकार दिन में बिजली की ओर अग्रसर हो रही है, लेकिन दिन में छोड़ दो, किसानों को छह घंटे बिजली वसुंधरा और हमारी सरकार में मिलती थी. चार घंटे भी किसानों को बिजली नहीं मिल रही है. छोटे-छोटे पेपर बीए का पेपर डीएलए का पेपर लीक हो गया. तकनीकी कारण बताकर दुबारा परीक्षाएं करवाई. छोटी-छोटी परीक्षाएं नहीं करवा सकते, तो पेपर लीक की बात कैसे कर रहे हैं. मगरमच्छों को पकड़ेंगे, नहीं पकड़ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष कह रहा हूं कोई भी मगरमच्छ बड़ा व्यक्ति हो उसे पकड़ो.

डोटासरा ने कहा कि आरपीएससी को भंग करने के बाद करने वाले आरपीएससी में अध्यक्ष नहीं बैठा सके मेंबर नहीं बैठ सके हैं. दो सदस्य जेल में है जिनको राष्ट्रपति ने निलंबित कर दिया बर्खास्त कराकर आदेश लाकर उनकी जगह नए मेंबर नहीं ला सके. भर्तियां कर नहीं रहे हैं, पेपर करा नहीं रहे तो लिए कहां से होंगे लीक. सरकार ही लीक हो गई, पेपरों की बात कर रहे हैं, किरोड़ी के बयान के बाद कुछ बचा है क्या ? एक लाख दस हजार भर्तियों की बात कर रहे हैं, कहां है. इनमें ज्यादातर कांग्रेस सरकार के समय में या तो कोर्ट में अटका था या वेटिंग लिस्ट थी या किन्हीं कारण से परीक्षा नहीं हो पाई. उसकी परीक्षा कराई एक भी विज्ञप्ति निकालकर इन्होंने नौकरी नहीं दी. अब जो आगे बता रहे हैं विज्ञापन दे रहे हैं बड़ी-बड़ी बातें करें पाइप लाइन में है. सारे के सारे 59 000 सफाई कर्मचारी है, 30000 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. इन 70- 80 हजार की संख्या संविदा पर ले रहे हैं. सफाई कर्मचारियों से सर्टिफिकेट के बजाय लाखों रुपए ले लिए मैं इसका खुलासा विधानसभा में करूंगा.

डोटासरा ने कहा कि डीएपी, यूरिया किसानों को नहीं मिल रहे. गौशलों की बड़ी बातें करते हैं. हमारे समय में गौशाला गौ माता को जितना अनुदान दिया यह नहीं दे पा रहे हैं. जिले संभाग खत्म कर दिए उसकी बात कर नहीं रहे हैं. भरतपुर में विकास प्राधिकरण बनने के बात कर रहे हैं. भरतपुर जिला प्रमुख का चुनाव मुख्यमंत्री नहीं करवा पाए, जिस दिन मुख्यमंत्री जिला प्रमुख का चुनाव कर देंगे जिस दिन वह जीत जाए तो कह देना, मैं कह दूंगा मुख्यमंत्री में दम है. जब अन्य जिलों में चुनाव हो रहे हैं, तो भरतपुर के जिला प्रमुख का चुनाव क्यों नहीं हो रहा. वन स्टेट वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं यह घबराए हुए लोग हैं, पर्चियां दिल्ली से नहीं आई इसलिए घबराए हुए हैं. डोटासरा ने कहा 11688 पट्टे वितरित करने की बात कह रहे हैं, 31 मार्च 2024 तक पट्टे हैं जो हमने छूट दी थी उसके बाद हजार पट्टे भी जारी नहीं किया. हमने 10 लाख पट्टे जारी किए थे, 8 गुना रेट बढ़ गई.

डोटासरा ने कहा कि महाकुंभ में कितने लोग मर गए, इसको नहीं बता रहे. महाकुंभ में जाना सबके लिए गौरव की बात है, लेकिन वहां से जिंदा आएगा, नहीं आएगा ? ये मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दे रहे हैं, क्योंकि मुआवजा देना पड़ेगा. किसान आंदोलन में किसान मारे थे, उनका कोई मुआवजा नहीं दिया. धार्मिक के आस्था के कारण गए थे श्रद्धालु, वापस लौट नहीं पा रहे है मृत्यु के आगोश में जा रहे हैं.

कानून व्यवस्था को लेकर कहां कि हद हो गई, अफसोस हो रहा है कि कि निर्लज्जता के साथ सरकार की कैबिनेट ने यह लिखवा दिया और महामहिम से पढ़वा भी दिया कि कानून व्यवस्था शानदार है. आए दिन नाबालिक बच्चों के साथ रेप हो रहे हैं, कोई पूछने वाला नहीं है. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कह रहे बजरी माफिया अभी है. बीसलपुर से हजारों करोड़ रुपए की बजरी अवैध रूप से निकल जा रही है. माफिया गिरी हावी है, तो मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: 'महाकुंभ आस्था का विषय, इस पर न हो राजनीति' - सचिन पायलट 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news