Dungarpur News: कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने लगाई रात्रि चौपाल, गड़ाझूमजी में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2645412

Dungarpur News: कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने लगाई रात्रि चौपाल, गड़ाझूमजी में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

राज्य सरकार की मंशानुरूप डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की ओर से सागवाड़ा पंचायत समिति के गड़ाझूमजी गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए.

Dungarpur News: कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने लगाई रात्रि चौपाल, गड़ाझूमजी में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Dungarpur News: राज्य सरकार की मंशानुरूप डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की ओर से सागवाड़ा पंचायत समिति के गड़ाझूमजी गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए. वही सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी.

 

 

राज्य सरकार के निर्देशानुसार कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने गड़ाझूमजी गांव के स्कूल परिसर में अपनी रात्रि चौपाल लगाई. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जहा ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया. इस मौके पर डामरीकरण सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन, पेयजल के लिए हेडपंप ठीक करवाने सहित ग्रामीणों ने अन्य परिवेदनाएं सौंपी. 

 

जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेकर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए. इधर रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और पात्र लोगों को उन योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया. चौपाल में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने गांव के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news