Gold Silver Price Update: दीपावली से पहले सोना चमका चांदी हुई सस्ती, जानिए ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1383115

Gold Silver Price Update: दीपावली से पहले सोना चमका चांदी हुई सस्ती, जानिए ताजा भाव

Gold Silver Price Update दीपावली से ठीक पहले सोना एक बार फिर से 53 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार है. मांग दबाव में आई तेजी के चलते सोना कीमतों में जबरदस्त उछाल जारी है.

गोल्ड सिल्वर

Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला, तो वहीं चांदी की किमतों में गिरावट देखी गई. दीपावली से ठीक पहले सोना एक बार फिर से 53 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार है. मांग दबाव में आई तेजी के चलते सोना कीमतों में जबरदस्त उछाल जारी है. सोना कीमतों में आज 150 रुपए प्रति दस तक की तेजी देखी गई, वहीं चांदी कीमतों में 200 रुपए प्रति किलो का मंदा दर्ज हुआ. त्यौहारी सीजन में मांग सुधार का असर बाजार में रंगत पैदा कर रहा है. फिलहाल नई खरीद खुदरा दुकानदारों की ओर से भी निकली है. अंतराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के बावजूद सोना और चांदी में आई तेजी दीपावली की रंगत को बयां कर रही है. शेयर बाजार में लगातार हलचल के चलते भी निवेशकों का रूख कीमती धातुओं की ओर होने लगा है. 

सोना 24 कैरेट आज 53 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया. जयपुर में आज सोना 24 कैरेट 53 हजार रुपए 150 प्रति दस ग्राम रहा, वहीं सोना जेवराती भी 50 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम से स्तर पर बना रहा. चांदी कीमतों में आज 200 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखी गई. 

सोना कीमतों में तेज, चांदी नरम

आज सोना 150 रुपए प्रति दस ग्राम रहा तेज
चांदी कीमतों में 200 रुपए प्रति किलो की आई गिरावट

सोना 24 कैरेट 53,150 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 50,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर

सोना 18 कैरेट 43,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 34,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर

62 हजार 500 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 53,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 50,900 रुपए, सोना 18 कैरेट 43,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में आज 200 रुपए प्रति किलो का मंदा रहा. चांदी की कीमतें आज 62 हजार 500 रुपए प्रति किलो रही, हालांकि चांदी की थोक मांग बनी रही. घरेलू बाजार में भी त्यौहारी सीजन में तेजी रहेगी. चांदी के आर्टिकल्स के लिए भी थोक विक्रेताओं ने खरीदी की, कॉपोरेट ऑर्डर भी बाजार में रंगत बनाए हुए हैं.

Rajasthan political crisis : धारीवाल, जोशी और राठौड़ के लिए जवाब की मियाद आज खत्म, सोनिया गांधी के पाले में गेंद, कुछ बड़ा होने वाला है...

Trending news