Rajasthan Crime: आज काम पर मत जाओ... पति की बात न मान जैसे ही बाहर निकली पत्नी, हुई फायरिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2574337

Rajasthan Crime: आज काम पर मत जाओ... पति की बात न मान जैसे ही बाहर निकली पत्नी, हुई फायरिंग

Behror Crime News: राजस्थान के बहरोड़ के इंदिरा कॉलोनी के पास अशोक विहार में रहने वाली हेमा पति के लिए खाना बनाकर काम पर जाने लगी, तो गेट पर पहुंचते ही उसे गोली की अवाज आई, जिससे वह सहम गई. वहीं, पास जाकर देखा, तो उसका पति खून से लथपथ पड़ा था.

Behror News Zee Rajasthan

Rajasthan News: बहरोड़ के इंदिरा कॉलोनी के पास अशोक विहार में मंगलवार शाम करीब 5 बजे गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक अमर सिंह (40) पुत्र छोटेलाल धानक लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र गांव मौजपुर का रहने वाला था जो ड्राइवरी का काम करता था, जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस को दी गई. मृतक की हत्या की गई है या फिर आत्महत्या की है. इसके कारणों की पुलिस जांच कर रही है. यहां मौके पर पुलिस ने शव को कमरे में सील कर दिया है. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है.

चारपाई पर पड़ा था कट्टा 
सूचना के बाद थाना अधिकारी महेश तिवाड़ी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. यहां मौके पर देखा, तो मृतक अमर सिंह चारपाई पर सीधा पड़ा हुआ था. चारपाई पर ही कट्टा पड़ा मिला. बहरोड़ डीएसपी कृतिका यादव भी मौके पर पहुंची. यहां उन्हें मौका मुआयना किया.

मृतक की पत्नी हेमा ने बताया कि वो शाम 5 बजे नीमराना की एक कंपनी में काम करने के लिए जा रही थी. उसने पति अमर सिंह के लिए खाना बनाया. उसकी पसंद की बेसन गट्टे की सब्जी बनाई. इस दौरान अमर सिंह ने हेमा को कहा कि वो आज रात को ड्यूटी पर नहीं जाए, लेकिन वो ड्यूटी के लिए निकलकर गेट पर ही पहुंची, तो तेज गोली की आवाज आई. हेमा वापस आई तो पति अमर सिंह खून से लथपथ खाट पर पड़ा हुआ था.

2007 में हुई थी शादी
हेमा ने बताया कि उसकी शादी 2007 में हुई थी. उसके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा संजय 17 साल का है जो कक्षा 11वीं में पढ़ता है, जबकि छोटा बेटा सागर 12 साल का है जो कक्षा 6th में पढ़ता है. दोनों बच्चे गांव मौजपुर में पढ़ते हैं. घर पर केवल दोनों पति-पत्नी ही रहते थे.

ये भी पढ़ें-  जेल से छूटते ही ससुराल पहुंचा बदमाश, नहीं मिली बीवी तो सास को मार दी गोली, जानें वजह 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news