Jaipur: फल सब्जी थोक विक्रेता संघ की मांग, लंपी वायरस से ग्रसत गायों का हो उचित इलाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1332290

Jaipur: फल सब्जी थोक विक्रेता संघ की मांग, लंपी वायरस से ग्रसत गायों का हो उचित इलाज

 प्रदेश में लम्पी वायरस से ग्रसित गायों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हजारों की तादाद में गोवंश की मौत के बाद राज्य सरकार और पशुपालन विभाग भी सक्रिय हुआ है. प्रदेश की  मुहाना टर्मिनल पर बनी  सबसे बड़ी फल सब्जी मंडी मार्केट में भी लंपी रोग से ग्रसित गायों की संख्या  धीरे धीरे बढ़ रही है. 

Jaipur: फल सब्जी थोक विक्रेता संघ की मांग, लंपी वायरस से ग्रसत गायों का हो उचित इलाज

Jaipur: प्रदेश में लम्पी वायरस से ग्रसित गायों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हजारों की तादाद में गोवंश की मौत के बाद राज्य सरकार और पशुपालन विभाग भी सक्रिय हुआ है. प्रदेश की  मुहाना टर्मिनल पर बनी  सबसे बड़ी फल सब्जी मंडी मार्केट में भी लंपी रोग से ग्रसित गायों की संख्या  धीरे धीरे बढ़ रही है. 

यह भी पढ़ें - PM Kisan Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि पर केंद्र सरकार की राज्यों से अहम बैठक, लिया ये फैसला

जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर रोग से ग्रसित गौ वंश के समुचित इलाज की मांग की है. साथ ही जो गाएं रोग से पीड़ित है, उन्हें सरकारी उपचार केंद्र पहुंचाया जाए, ताकि अन्य गायों के चपेट में आने की आशंका कम हो. 

गौरतलब है कि मुहाना मंडी में बिक्री के बाद शेष सब्जियों को किसान और व्यापारी पशु चारे के रूप में छोड़ देते है, ऐसे में आसपास के किसानों और आवारा गौवंश की बड़ी संख्या मंडी परिसर में मौजूद है.

जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news