Mayor Munesh Gurjar: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की ओर से चैंबर ऑफ कॉमर्स में गुर्जर समाज के जनप्रतिनिधियों और नवचयनित प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
Trending Photos
Mayor Munesh Gurjar: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की ओर से चैंबर ऑफ कॉमर्स में गुर्जर समाज के जनप्रतिनिधियों और नवचयनित प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बच्चू सिंह बैंसला ने प्रदेशाध्यक्ष पद पर रामप्रसाद धाबाई और महिला प्रदेशाध्यक्ष पद पर मेयर मुनेश गुर्जर के नाम की घोषणा की.
आज राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स, जयपुर में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा आयोजित नवनियुक्त कार्यकारिणी शपथ ग्रहण, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों, नवचयनित प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मान समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस मौके पर गुर्जर समाज के pic.twitter.com/TtXJbHBzp7
— Munesh Gurjar (@MuneshGurjarINC) February 4, 2024
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात कैडर के आईपीएस विजय सिंह गुर्जर मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि, समाज में प्रगति के साथ कई संगठन बनेंगे, लेकिन आपसी मनमुटाव की जगह समाज हित में एकजुट होकर काम करें.
वरिष्ठ गणमान्यों व महिलाओं द्वारा मिले असीम आदर सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक पुरुषोत्तम पाटिल जी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री गोपीचंद गुर्जर जी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बच्चूसिंह बैंसला जी, pic.twitter.com/GVDpNG1YHj
— Munesh Gurjar (@MuneshGurjarINC) February 4, 2024
इसके साथ ही उन्होंने नवचयनित प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मान को लेकर समाज को भी आईना दिखाया ओर कहा कि ऐसी संस्थाएं पद पाने के बाद तो सम्मान करने के लिए बुलाती हैं, अच्छा लगता है लेकिन जिस समय उनको संगठन की ज्यादा जरूरत होती है उस समय कोई नजर नहीं आता. इसके साथ ही उन्होंने भगवान देवनारायण विश्वविद्यालय बनाने की मांग भी सबके सामने रखीं.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में नव नयनित आरएएस विवेक, गौरव, नरेश कुमार तनेजा, हंसराज, पुष्पेंद्र, इंद्राज, सचिन, सोनू कुमार, राकेश रावत सहित अन्य का सम्मान किया गया.
ये भी पढ़ें-