राजस्थान में अभी से दिखने लगा न्यू ईयर का जश्न, 2023 के स्वागत की तैयारियां पूरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1508241

राजस्थान में अभी से दिखने लगा न्यू ईयर का जश्न, 2023 के स्वागत की तैयारियां पूरी

Jaipur News: साल 2022 अब से बस कुछ ही घंटों के बाद विदा हो जाएगा और पूरी दुनिया एक और नए साल में पहुंच जाएगी...

2023 के स्वागत की तैयारियां पूरी

Jaipur News: साल 2022 अब से बस कुछ ही घंटों के बाद विदा हो जाएगा और पूरी दुनिया एक और नए साल में पहुंच जाएगी. न्यू ईयर का जश्न वैसे तो पूरी दुनिया में ही मनाया जाएगा, लेकिन भारत के पेरिस यानी जयपुर शहर में न्यू ईयर की धूम भी देखने लायक होगी. शहर के कई छोटे बड़े रेस्त्रां, पब्स और होटल्स न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तैयार है और जश्न की तैयारियां भी पूरी हो चुकि है. ऐसे में बस कल शाम ढलते ही जयपुराइट्स और ट्यूरिस्टस न्यू ईयर पार्टी के जश्न में सराबोर हो जाएंगे.

नए साल के आगाज के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. नया साल हमेशा नई उम्मीद लेकर आता है. भले ही पिछले साल में लोगों ने कितनी ही तकलीफ क्यों ना झेली हो, लेकिन आने वाले साल से अच्छे की ही उम्मीद की जाती है. इसके साथ ही लोग पूरे उत्साह के साथ न्यू ईयर 2023 पार्टी की तैयारी शुरू हो चुकी है. शहर में भी लोकल लेवल पर नए साल का जश्न मनाया जाएगा. उमंग और उत्साह के बीच न्यू ईयर का वेलकम होगा. शहर देर रात तक जश्न में डूबा रहेगा. होटल, मॉल, रिसोर्ट, फार्महाउस आबाद रहेंगे. 

साथ ही तीखी सर्दी के बाद भी यंगस्टर्स के कदम थिरकने का नाम नहीं लेंगे, बल्कि रात चढ़ने के साथ ही उनके जश्न का आलम परवान चढ़ने लगेगा. हर किसी की जुबां पर एक ही बात-नया साल खुशियां लाएगा और सब हैप्पी-हैप्पी रहेगा. कुछ इसी तरह की तस्वीरें पिंकसिटी में 2022 को अलविदा और 2023 के आगमन के समय रात 12 बजे देखने को मिलेंगी.

नए साल 2023 के आगमन को लेकर जयपुराइट्स रेडी हैं. बस इंतजार है 31 दिसंबर की रात 12 बजने का. विशेषकर यूथ में इस बार सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा हैं, क्योंकि 2 साल में यह पहला अवसर होगा जब कोरोना की पाबंदियों के बिना लोग नए साल का जश्न मनाएंगे. शहर के होटल्स और रेस्टोरेंट्स में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों के लिए तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है. पिंकसिटी के मार्केट को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है. कही दूध-जलेबी से नए साल का स्वागत होगा तो कही आकर्षित करने के लिए आकर्षक सजावट-रोशनी के साथ ही कई सेलिब्रिटीज को बुलाया गया है. इसके साथ ही लोगों के एंजॉयमेंट के लिए विभिन्न कार्यक्रम और लजीज व्यंजनों को परोसने की तैयारी हो रही है. शहर के बाजारों से लेकर होटल, मॉल, रिसोर्ट, फार्महाउस, आवासन मंडल की चौपाटियों पर म्यूजिक लाइव परफार्मेस होगी. 

बीते 2 साल कोविड-19 महामारी के चलते लोग खुलकर नए साल का जश्न नहीं मना सके, लेकिन इस बार देशभर में कोविड-19 का संक्रमण ना के बराबर है और फिलहाल किसी प्रकार की पाबंदियां भी नहीं है. इसलिए लोग इस बार नए साल का जश्न मना कर दो साल की कसर निकालने को आतुर हैं. पुराने साल 2022 को अलविदा और नए साल 2023 के स्वागत के लिए लोग जश्न की तैयारी में व्यस्त नजर आ रहे हैं. कई लोग घरों पर तो कई होटल और रेस्टोरेंट सहित अन्य स्थानों पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्रोग्राम बना चुके हैं.

पिंकसिटी जयपुर में इस बार नए साल के जश्न की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. जयपुर के फाइव स्टार होटल्स के साथ रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट में न्यू ईयर पैकेज तैयार किए गए हैं, जहां रेस्टोरेंट और क्लब में 800 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक न्यू ईयर नाइट पैकेज तैयार किए गए हैं, जहां जयपुराइट्स नए साल की रात लाइव म्यूजिक के साथ डीजे की धुनों पर डांस कर सकते हैं. वहीं इंडियन, थाई, कॉन्टिनेंटल खाने के साथ ड्रिंक भी कर सकते हैं. ऐसे में इस बार जयपुर के होटल में एक रात बिताने के लिए टूरिस्ट को 5000 रुपए से लेकर 18 लाख रुपए तक चुकाने पड़ेगे, जहां उनके रहने खाने के साथ वाइल्डलाइफ सफारी की व्यवस्था भी की गई है. राजस्थान में इस बार नए साल के जश्न पर होटल्स द्वारा विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं, जिनमें खास मेहमान लॉयन, टाइगर, लेपर्ड और एलीफेंट के बीच अपने नए साल का जश्न मना सकते हैं. इसके लिए होटल्स ने विशेष पैकेज तैयारी किए हैं, जिसमें मेहमानों के ठहरने और खाने के साथ वाइल्डलाइफ सफारी को भी पैकेज में ऐड किया है.

पिंकसिटी जयपुर में इस बार न्यू ईयर पर टूरिस्ट नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी, झालाना और आमागढ़ में लेपर्ड सफारी कर सकते हैं. वहीं हाथी गांव में 70 हाथियों के बीच रहकर नए साल की शुरुआत कर सकते हैं. नए साल से पहले ही जयपुर के 80% तक होटल बुक हो चुके हैं. कोरोना काल में दो वर्ष तक नववर्ष का कार्यक्रम नहीं हुआ. लिहाजा इस बार जयपुराइट्स न्यू ईयर का स्वागत गर्मजोशी के साथ स्वागत करने को तैयार है. शहर के अधिकतर रिजार्ट, होटल में फैमिली कैंडल नाइट डिनर की सीटें लगभग बुक हो चुकी हैं. पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. आमेर, जलमहल, हवामहल, नाहरगढ, जयगढ, अलबर्ट हॉल पर पर्यटकों की अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है.

फिलहाल, पिंकसिटी में न्यू ईयर सेलेब्रेशन को लेकर होटल्स से लेकर रिजोर्स में तैयारियां जोरों पर है. इस बार न्यू ईयर के दिन कहीं थीम पार्टीज होगी, तो कहीं शाम स्पेशल डीजे, राजस्थान फोक डांस, लाइव परफोर्मेंस, इंटररनेशनल और सेले​ब्रिटी डांस होगा. वहीं देसी-विदेशी डिशेज से सजा गाला डिनर और फायर वर्क्स के आयोजन किए जाएंगे. 

Reporter: Anup Sharma

यह भी पढ़ेंः 

Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना

Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें

फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!

 

Trending news