Jaipur: रोडवेज चलाओ, आय बढ़ाओ,अस्तित्व बचाओ " के संकल्प के साथ राजस्थान रोडवेज को सरकार के परिवहन विभाग में समायोजित करने की मांग की है. 2 महीने के बकाया वेतन और पेंशन तथा ,2000 नई बसों की खरीद करने सहित दस सूत्री मांगों को मांगने की अपील की.
Trending Photos
Jaipur: रोडवेज चलाओ, आय बढ़ाओ,अस्तित्व बचाओ " के संकल्प के साथ राजस्थान रोडवेज को सरकार के परिवहन विभाग में समायोजित करने की मांग की है. राजस्थान रोडवेज के सेवारत एवं सेवानिवृत कर्मियो ने सभी 52 डिपो में विरोध प्रदर्शन किया. रोडवेज में कार्यरत भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्धित श्रम संगठन राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन के नेतृत्व में 2 महीने के बकाया वेतन और पेंशन तथा ,2000 नई बसों की खरीद करने ,10000 रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने 8 माह से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के बकाया परिलाभो के भुगतान सहित 10 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में सोमवार को राजस्थान के सभी 52 डिपो इकाइयों पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
सभी आगारो में मुख्यप्रबंधक के माध्यम से प्रबंध निदेशक रोडवेज और सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपे गए. फैडरेशन के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि सोमवार तक रोडवेज कर्मचारियों को 2 माह से वेतन और पेंशन नहीं मिली है. रोडवेजकर्मियों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है.16 से 20 जनवरी तक मुख्यालय पर संभाग स्तरीय धरने होंगेृ फिर भी रोडवेज कर्मियों की मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो रोडवेजकर्मी आगामी विधानसभा सत्र में विधानसभा की ओर कूंच करेगे..
दिलचस्प बात यह है कि समय-समय पर सरकारों ने उनकी सेवाओं को नियमित करने के लिए कई बैठकें की हैं. पिछले डेढ़ दशक के दौरान तीन सरकारें बदल गईं लेकिन इन अस्थाई कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया. एक तरफ सरकार अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने के दावे कर रही है तो दूसरी तरफ अस्थाई कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जा रहा है.
खबरें और भी हैं...
एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने पहला रिश्ता टूटने के बाद इनसे रचाई दूसरी शादी, बोली- मेरी लाइफ तो...
खाना खाकर खेत गए फोटोग्राफर का सुबह पेड़ से लटकता मिला शव, परिजनों को हत्या की आशंका