Rajasthan Live News: सांभर महोत्सव-2025 का उद्घाटन समारोह आज आयोजित किया जाएगा. इस समारोह का शुभारंभ दीपोत्सव और महाआरती के साथ किया जाएगा. यह महोत्सव 25 से 27 जनवरी तक चलेगा, जिसमें हेरिटेज वॉक, पक्षी अवलोकन, और लोक प्रदर्शन जैसे आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज मुम्बई दौरे पर हैं, जहां वे आईफा अवॉर्ड को लेकर प्रेसवार्ता का कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इस अवसर पर पर्यटन सचिव रवि जैन भी मुम्बई के लिए रवाना होंगे. यह कार्यक्रम मुम्बई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आईफा अवॉर्ड से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी.